ETV Bharat / state

भोपाल: धोखाधड़ी करने वाली चिटफंड कंपनी की 90 संपत्तियां कुर्क - Properties of chit fund company attached

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशों के बाद धोखाधड़ी करने वाली चिटफंड कंपनी की 90 संपत्तियां कुर्क की गई हैं.

Properties of chit fund company attached
चिटफंड कंपनी की संपत्तियां कुर्क
author img

By

Published : Oct 5, 2020, 6:17 PM IST

भोपाल। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशों के बाद लगातार धोखाधड़ी करने वाली चिटफंड कंपनियों के खिलाफ पुलिस प्रशासन का अभियान जारी है. इसी कड़ी में आम जनता से ठगी करने वाली एक निजी कंपनी की अचल संपत्ति कुर्क की गई है.

इस कंपनी में सीहोर के करीब 130 निवेशकों के साढ़े तीन करोड़ रुपए की राशि फंसे होने की शिकायत मिली थी, जिसके बाद सीहोर कलेक्टर ने निजी कंपनी के विरुद्ध संपत्ति कुर्की के आदेश जारी किए थे. कलेक्टर के आदेश के बाद कंपनी के डायरेक्टर बाला साहब भापकर की 11 जिलों में 90 संपत्तियों को राजसात कर कुर्क किया गया.

निवेशकों ने सीहोर जिले के गोपालपुर थाना में धन वापसी और सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं होने पर कंपनी के तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें मुख्य रूप से बाला साहेब भापकर, धर्मेंद्र खाती और समर सिंह मीणा को आरोपी बनाया गया था.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में किसी भी प्रकार के माफिया और जनता के साथ धोखाधड़ी करने वाली चिटफंड कंपनियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. वहीं मुख्यमंत्री निवास पर हुई बैठक में सीएम शिवराज ने कहा कि प्रदेश की जनता के साथ धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. ऐसी कंपनियों को जड़ से उखाड़ा जाएगा और उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

भोपाल। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशों के बाद लगातार धोखाधड़ी करने वाली चिटफंड कंपनियों के खिलाफ पुलिस प्रशासन का अभियान जारी है. इसी कड़ी में आम जनता से ठगी करने वाली एक निजी कंपनी की अचल संपत्ति कुर्क की गई है.

इस कंपनी में सीहोर के करीब 130 निवेशकों के साढ़े तीन करोड़ रुपए की राशि फंसे होने की शिकायत मिली थी, जिसके बाद सीहोर कलेक्टर ने निजी कंपनी के विरुद्ध संपत्ति कुर्की के आदेश जारी किए थे. कलेक्टर के आदेश के बाद कंपनी के डायरेक्टर बाला साहब भापकर की 11 जिलों में 90 संपत्तियों को राजसात कर कुर्क किया गया.

निवेशकों ने सीहोर जिले के गोपालपुर थाना में धन वापसी और सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं होने पर कंपनी के तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें मुख्य रूप से बाला साहेब भापकर, धर्मेंद्र खाती और समर सिंह मीणा को आरोपी बनाया गया था.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में किसी भी प्रकार के माफिया और जनता के साथ धोखाधड़ी करने वाली चिटफंड कंपनियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. वहीं मुख्यमंत्री निवास पर हुई बैठक में सीएम शिवराज ने कहा कि प्रदेश की जनता के साथ धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. ऐसी कंपनियों को जड़ से उखाड़ा जाएगा और उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.