भोपाल। राजधानी में 24 घंटे के अंदर दुष्कर्म के चार मामले सामने आए हैं. जिसमें दो नाबालिग शामिल हैं. एक की उम्र 6 साल और दूसरे की उम्र करीब 14 साल बताई जा रही है. इनमें एक मामला कमला नगर और दूसरा अशोकागार्डन इलाके का है. इसके अलावा जहांगीराबाद और खजूरी सड़क निवासी दो महिलाओं ने पुलिस में शिकायत दर्ज की है.
जहांगीराबाद निवासी महिला ने एक शख्स पर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है. पीड़िता के मुताबिक आरोपी ने पहले उसके साथ दुष्कर्म किया फिर उसे जान से मारने की धमकी भी दी. इस मामले में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं खजूरी सड़क निवासी पीड़िता ने पुलिस को शिकायत की है कि एक युवक ने उसे शादी का झांसा देकर गुना बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया.ये मामला गुना में दर्ज किया गया था, लेकिन महिला खजूरी सड़क की निवासी है, लिहाजा खजूरी थाना में जीरो पर रिपोर्ट आई थी. जिसके तहत मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने मामले में जांच की बात कही है.