ETV Bharat / state

राजधानी भोपाल में कोरोना का कहर जारी, डॉक्टर सहित चार लोगों की मौत

भोपाल में कोरोना संक्रमित एक डॉक्टर की एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई. इसके अलावा राजधानी के चिरायु अस्पताल में दो संक्रमित मरीजों की मौत हुई है और एक संक्रमित मरीज ने हमीदिया अस्पताल में दम तोड़ा है. इस तरह से शनिवार को कुल 4 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है.

File photo
फाइल फोटो
author img

By

Published : Aug 9, 2020, 7:31 AM IST

Updated : Aug 9, 2020, 7:38 AM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. शनिवार को कोरोना संक्रमित एक डॉक्टर की एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई. कुछ दिनों पहले कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद डॉक्टर को एम्स अस्पताल में एडमिट किया गया था, हालत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन शनिवार रात में उनकी मौत हो गई. इसके अलावा राजधानी के चिरायु अस्पताल में दो संक्रमित मरीजों की मौत हुई है और एक संक्रमित मरीज ने हमीदिया अस्पताल में दम तोड़ा है. इस तरह से शनिवार को कुल 4 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है.

राजधानी में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. प्रशासन के द्वारा भले ही संक्रमण को रोकने के लिए 10 दिनों का लॉकडाउन लागू किया गया था, लेकिन स्थिति सुधरती हुई दिखाई नहीं दे रही है, बल्कि संक्रमण का जो असर जुलाई माह में शुरू हुआ था वह अगस्त माह में बरकरार दिखाई दे रहा है. यही वजह है कि प्रत्येक दिन राजधानी के नए नए क्षेत्रों से संक्रमित मरीज निकल रहे हैं और यह आंकड़ा प्रतिदिन 100 के ऊपर जा रहा है.

पढ़ें :MP में 38,157 हुई कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, मौत का आंकड़ा पहुंचा 977

वहीं शहर में बढ़ता कोरोना संक्रमण लोगों की लापरवाही की वजह से भी बढ़ रहा है, क्योंकि सरकार के द्वारा लगातार अपील की जा रही है कि लोग घर से बाहर तभी निकले जब उन्हें कोई जरूरी काम हो.

घर से बाहर निकलते समय अपने चेहरे पर मास्क का उपयोग जरूर करें. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें, लेकिन इसके बावजूद भी लोगों के द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है. जिसकी वजह से संक्रमण अब और तेजी से फैलता जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर कोरोना से मौत का आंकड़ा भी 200 से ज्यादा हो चुका है.

शनिवार को भोपाल में मिले थे 100 से ज्यादा संक्रमित मरीज

शनिवार को राजधानी भोपाल में 138 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 7 हजार 539 हो गई है. भोपाल में शनिवार को 4 मरीजों की मौत हुई है. जबकि राजधानी में शनिवार को 127 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. अब तक भोपाल में 211 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं भोपाल में अब तक 5 हजार 339 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और 1 हजार 989 कोरोना मरीज अभी भी एक्टिव हैं.

भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. शनिवार को कोरोना संक्रमित एक डॉक्टर की एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई. कुछ दिनों पहले कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद डॉक्टर को एम्स अस्पताल में एडमिट किया गया था, हालत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन शनिवार रात में उनकी मौत हो गई. इसके अलावा राजधानी के चिरायु अस्पताल में दो संक्रमित मरीजों की मौत हुई है और एक संक्रमित मरीज ने हमीदिया अस्पताल में दम तोड़ा है. इस तरह से शनिवार को कुल 4 संक्रमित मरीजों की मौत हुई है.

राजधानी में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. प्रशासन के द्वारा भले ही संक्रमण को रोकने के लिए 10 दिनों का लॉकडाउन लागू किया गया था, लेकिन स्थिति सुधरती हुई दिखाई नहीं दे रही है, बल्कि संक्रमण का जो असर जुलाई माह में शुरू हुआ था वह अगस्त माह में बरकरार दिखाई दे रहा है. यही वजह है कि प्रत्येक दिन राजधानी के नए नए क्षेत्रों से संक्रमित मरीज निकल रहे हैं और यह आंकड़ा प्रतिदिन 100 के ऊपर जा रहा है.

पढ़ें :MP में 38,157 हुई कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, मौत का आंकड़ा पहुंचा 977

वहीं शहर में बढ़ता कोरोना संक्रमण लोगों की लापरवाही की वजह से भी बढ़ रहा है, क्योंकि सरकार के द्वारा लगातार अपील की जा रही है कि लोग घर से बाहर तभी निकले जब उन्हें कोई जरूरी काम हो.

घर से बाहर निकलते समय अपने चेहरे पर मास्क का उपयोग जरूर करें. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें, लेकिन इसके बावजूद भी लोगों के द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है. जिसकी वजह से संक्रमण अब और तेजी से फैलता जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर कोरोना से मौत का आंकड़ा भी 200 से ज्यादा हो चुका है.

शनिवार को भोपाल में मिले थे 100 से ज्यादा संक्रमित मरीज

शनिवार को राजधानी भोपाल में 138 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 7 हजार 539 हो गई है. भोपाल में शनिवार को 4 मरीजों की मौत हुई है. जबकि राजधानी में शनिवार को 127 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. अब तक भोपाल में 211 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं भोपाल में अब तक 5 हजार 339 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और 1 हजार 989 कोरोना मरीज अभी भी एक्टिव हैं.

Last Updated : Aug 9, 2020, 7:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.