भोपाल। कोरोना वायरस संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. मध्यप्रदेश के कई बड़े नेता, विधायक, मंत्री भी इसकी चपेट में पहले ही आ चुके हैं. इसी कड़ी में अब एक और नाम जुड़ गया है. कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी भी कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं. जिसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि उन्हें कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई दिए थे, जिसके बाद टेस्ट करवाने पर रिजल्ट पॉजिटिव आया है. वह जल्दी ही राजधानी के कोविड सेंटर में भर्ती होंगे. इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने अपने संपर्क में आये सभी लोगों से अपना कोरोना वायरस टेस्ट करवाने की भी बात कही है.
-
मेरे कोरोना पॉज़िटिव के लक्षण आये हैं। अतः मैं अस्पताल भर्ती होने जा रहा हूँ।जो भी मेरे संपर्क में पिछले दिनों आए हैं, उनसे आग्रह है कि अपना कोरोना टेस्ट कराएँ।
— Suresh Pachouri (@pachouri_office) September 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मेरे कोरोना पॉज़िटिव के लक्षण आये हैं। अतः मैं अस्पताल भर्ती होने जा रहा हूँ।जो भी मेरे संपर्क में पिछले दिनों आए हैं, उनसे आग्रह है कि अपना कोरोना टेस्ट कराएँ।
— Suresh Pachouri (@pachouri_office) September 6, 2020मेरे कोरोना पॉज़िटिव के लक्षण आये हैं। अतः मैं अस्पताल भर्ती होने जा रहा हूँ।जो भी मेरे संपर्क में पिछले दिनों आए हैं, उनसे आग्रह है कि अपना कोरोना टेस्ट कराएँ।
— Suresh Pachouri (@pachouri_office) September 6, 2020
बता दें कि मध्य प्रदेश में दो मुख्य राजनीतिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के कई बड़े नेता, विधायक पॉजिटिव आ चुके हैं. प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री और जबलपुर दक्षिण-पश्चिम सीट से विधायक तरुण भनोट भी कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं. वहीं प्रदेश में उपचुनाव को लेकर बढ़ी हलचल के कारण नेताओं, विधायकों में कोरोना संक्रमण लगातार फैल रहा है.