भोपाल। पिछले कई दिन से अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का आज दिल्ली स्थित सेना के आरआर अस्पताल में निधन हो गया है, जिसकी पुष्टि प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट के जरिए की है. प्रणब मुखर्जी के निधन से देशभर में शोक माहौल है. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट के जरिए शोक व्यक्त किया है.
सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट करते करते हुए है कि, 'मुझे श्रद्धेय प्रणब दा से कई बार भेंट और चर्चा का सौभाग्य प्राप्त हुआ. जब भी उनसे मुलाकात हुई, जनता के कल्याण के लिए उन्होंने सुझाव दिए. परिवार के बड़े सदस्य की तरह उन्होंने सदैव मेरा मार्गदर्शन किया. देश की प्रगति व जनता की उन्नति के लिए वे सदैव अभिनव विचारों से भरे रहते थे'.
-
भारत के पूर्व राष्ट्रपति मा. श्री प्रणब मुखर्जी के निधन के समाचार को सुनकर अत्यंत दु:ख हुआ।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 31, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आज मां भारती ने अपने एक गुणी और राष्ट्र के लिए समर्पित पुत्र को खो दिया।
ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।
ॐ शांति!
">भारत के पूर्व राष्ट्रपति मा. श्री प्रणब मुखर्जी के निधन के समाचार को सुनकर अत्यंत दु:ख हुआ।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 31, 2020
आज मां भारती ने अपने एक गुणी और राष्ट्र के लिए समर्पित पुत्र को खो दिया।
ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।
ॐ शांति!भारत के पूर्व राष्ट्रपति मा. श्री प्रणब मुखर्जी के निधन के समाचार को सुनकर अत्यंत दु:ख हुआ।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 31, 2020
आज मां भारती ने अपने एक गुणी और राष्ट्र के लिए समर्पित पुत्र को खो दिया।
ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं।
ॐ शांति!
वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी ट्वीट करते हुए लिखा है कि, 'देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन की बेहद दुखद खबर प्राप्त हुई. मुखर्जी के साथ लंबे समय तक कार्य करने का अवसर मिला. एक कुशल राजनीतिज्ञ, सरल व्यक्तित्व के धनी होकर दूरदृष्टि इरादों वाले व्यक्ति थे. उनका निधन मेरे लिये व्यक्तिगत क्षति के समान है'
-
देश के पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी के निधन की बेहद दुखद ख़बर प्राप्त हुई।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 31, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
श्री मुखर्जी के साथ लंबे समय तक कार्य करने का अवसर मिला।
एक कुशल राजनीतिज्ञ , सरल व्यक्तित्व के धनी होकर दूरदृष्टि इरादों वाले व्यक्ति थे।
उनका निधन मेरे लिये व्यक्तिगत क्षति के समान है।
">देश के पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी के निधन की बेहद दुखद ख़बर प्राप्त हुई।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 31, 2020
श्री मुखर्जी के साथ लंबे समय तक कार्य करने का अवसर मिला।
एक कुशल राजनीतिज्ञ , सरल व्यक्तित्व के धनी होकर दूरदृष्टि इरादों वाले व्यक्ति थे।
उनका निधन मेरे लिये व्यक्तिगत क्षति के समान है।देश के पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी के निधन की बेहद दुखद ख़बर प्राप्त हुई।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 31, 2020
श्री मुखर्जी के साथ लंबे समय तक कार्य करने का अवसर मिला।
एक कुशल राजनीतिज्ञ , सरल व्यक्तित्व के धनी होकर दूरदृष्टि इरादों वाले व्यक्ति थे।
उनका निधन मेरे लिये व्यक्तिगत क्षति के समान है।
वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट करते हुए है कहा है कि 'प्रणब मुखर्जी के निधन से स्तब्ध और दुखी, हूं. भारतीय राजनीति का एक ऐसा दिग्गज जो एक बेजोड़ विरासत को पीछे छोड़ आया है… एक ऐसा शून्य जो कभी भरा नहीं जा सकता है. उनके परिवार के प्रति मेरी ईमानदारी से संवेदना'
-
Shook and saddened by the passing away of Shri #PranabMukherjee ji, a stalwart of Indian polity who has left behind an unmatched legacy.…a vacuum that can never be filled. My sincerest condolences to his family @ABHIJIT_LS @Sharmistha_GK and loved ones.
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) August 31, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Shook and saddened by the passing away of Shri #PranabMukherjee ji, a stalwart of Indian polity who has left behind an unmatched legacy.…a vacuum that can never be filled. My sincerest condolences to his family @ABHIJIT_LS @Sharmistha_GK and loved ones.
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) August 31, 2020Shook and saddened by the passing away of Shri #PranabMukherjee ji, a stalwart of Indian polity who has left behind an unmatched legacy.…a vacuum that can never be filled. My sincerest condolences to his family @ABHIJIT_LS @Sharmistha_GK and loved ones.
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) August 31, 2020
'पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि पूर्व राष्ट्रपति, प्रसिद्व अर्थशास्त्री प्रणब मुखर्जी का देहावसान एक युग की समाप्ति है. मैं ईश्वर से महान आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना करता हूं'.
-
पूर्व राष्ट्रपति, प्रसिद्व अर्थशास्त्री श्री प्रणब मुखर्जी का देहावसान एक युग की समाप्ति है..।
— Jitu Patwari (@jitupatwari) August 31, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
- मैं ईश्वर से महान आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना करता हूँ..।
"कोटि कोटि नमन" pic.twitter.com/FEUkwUX8TU
">पूर्व राष्ट्रपति, प्रसिद्व अर्थशास्त्री श्री प्रणब मुखर्जी का देहावसान एक युग की समाप्ति है..।
— Jitu Patwari (@jitupatwari) August 31, 2020
- मैं ईश्वर से महान आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना करता हूँ..।
"कोटि कोटि नमन" pic.twitter.com/FEUkwUX8TUपूर्व राष्ट्रपति, प्रसिद्व अर्थशास्त्री श्री प्रणब मुखर्जी का देहावसान एक युग की समाप्ति है..।
— Jitu Patwari (@jitupatwari) August 31, 2020
- मैं ईश्वर से महान आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना करता हूँ..।
"कोटि कोटि नमन" pic.twitter.com/FEUkwUX8TU