ETV Bharat / state

मुंगावली से पूर्व विधायक बृजेंद्र सिंह यादव बने मंत्री, कहा- आसानी से जीतेंगे उपचुनाव

शिवराज कैबिनेट में मंत्री बने चुके मुंगावली विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक बृजेंद्र सिंह यादव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के विकास और उपचुनाव समेत तमाम मुद्दों पर चर्चा की.

Minister Brijendra Singh Yadav
मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 11:06 PM IST

भोपाल। अशोकनगर जिले की मुंगावली विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक बृजेंद्र सिंह यादव अब शिवराज मंत्रिमंडल में मंत्री बन चुके हैं. मंत्री बनने के बाद बृजेंद्र सिंह यादव का कहना है कि व अब अपने क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. पिछले 15 महीनों की कमलनाथ सरकार में क्षेत्र में कोई काम नहीं हुआ है. लेकिन अब जनता का विश्वास जीतना है, ऐसे में क्षेत्र के विकास के लिए वे पुरजोर कोशिश करेंगे.

मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव

बीजेपी के मूल कार्यकर्ताओं के साथ सामंजस बनाने को लेकर मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव का कहना है कि हम सब अब एक हो चुके हैं. अब न कोई सिंधिया समर्थक है और न कोई बीजेपी का विशेष सदस्य. ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया एक और एक ग्यारह होकर प्रदेश के विकास के लिए काम करेंगे.

मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव ने सीनियर नेताओं की अनदेखी के सवाल पर कहा कि ये हाई कमान का फैसला है. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने फैसला लिया है. इसमें किसी की भी अनदेखी नहीं की गई है. वहीं उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों के दिग्गज नेता और कार्यकर्ता एक हो गए हैं, तो उपचुनाव में भी बीजेपी जीत दर्ज करेगी.

बता दें बृजेंद्र सिंह यादव मुंगावली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस से विधायक थे. सिंधिया खेमे के खास माने जाने बृजेंद्र सिंह यादव इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुए थे, इसके बाद आज उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है.

भोपाल। अशोकनगर जिले की मुंगावली विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक बृजेंद्र सिंह यादव अब शिवराज मंत्रिमंडल में मंत्री बन चुके हैं. मंत्री बनने के बाद बृजेंद्र सिंह यादव का कहना है कि व अब अपने क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. पिछले 15 महीनों की कमलनाथ सरकार में क्षेत्र में कोई काम नहीं हुआ है. लेकिन अब जनता का विश्वास जीतना है, ऐसे में क्षेत्र के विकास के लिए वे पुरजोर कोशिश करेंगे.

मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव

बीजेपी के मूल कार्यकर्ताओं के साथ सामंजस बनाने को लेकर मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव का कहना है कि हम सब अब एक हो चुके हैं. अब न कोई सिंधिया समर्थक है और न कोई बीजेपी का विशेष सदस्य. ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया एक और एक ग्यारह होकर प्रदेश के विकास के लिए काम करेंगे.

मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव ने सीनियर नेताओं की अनदेखी के सवाल पर कहा कि ये हाई कमान का फैसला है. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने फैसला लिया है. इसमें किसी की भी अनदेखी नहीं की गई है. वहीं उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों के दिग्गज नेता और कार्यकर्ता एक हो गए हैं, तो उपचुनाव में भी बीजेपी जीत दर्ज करेगी.

बता दें बृजेंद्र सिंह यादव मुंगावली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस से विधायक थे. सिंधिया खेमे के खास माने जाने बृजेंद्र सिंह यादव इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुए थे, इसके बाद आज उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.