भोपाल। एमपी में शुक्रवार को होने वाले तीन राज्यसभा सीटों पर चुनाव को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है, जबकि राजनीतिक पार्टियां भी जोड़-तोड़-गठजोड़ में लगी हैं, इसके लिए आखिरी दौर की बैठकें चल रही हैं. भोपाल में राज्यसभा चुनाव की वोटिंग और विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें कई नेताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, बैठक से बाहर निकले पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल ने ईटीवी भारत से कांग्रेस की चुनावी तैयारियों के बारे में बात की.
हनी सिंह ने बताया की बैठक में पीसीसी चीफ कमलनाथ ने पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायकों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी है, सुरेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि राज्यसभा चुनाव को लेकर वरिष्ठ नेताओं के साथ मिलकर रणनीति बनाई गई है. बघेल ने दावा किया कि कांग्रेस राज्यसभा चुनाव में जीत दर्ज करेगी.
पहली सीट पर भी कांग्रेस के अंदर क्रॉस वोटिंग के डर पर हनी सिंह बघेल ने कहा कि किसी तरह का कोई डर नहीं है. सभी लोग संयुक्त रूप से मिलकर जो अच्छा होगा, वो करेंगे. कांग्रेस के अंदर सब ठीक चल रहा है. वहीं विधानसभा उपचुनाव पर उन्होंने कहा कि बीजेपी 8 सीटें भी नहीं जीत पाएगी.
पूर्व मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल कांग्रेस में नए प्लानर के तौर पर उभर रहे हैं. इसी वजह से विधानसभा उपचुनाव में बदनावर सीट जिताने की जिम्मेदारी पूर्व मंत्री उमंग सिंघार के अलावा सुरेंद्र सिंह बघेल उर्फ हनी बघेल पर कांग्रेस भरोसा दिखा रही है.