भोपाल। कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि टिकटों के वितरण को लेकर बीजेपी में घमासान मचा हुआ है. सिंधिया, जय भान सिंह पवैया और नरेंद्र सिंह तोमर में जमकर खींचतान चल रही है. बीजेपी में शामिल किए गए तीनों विधायकों की क्षेत्र में स्थिति बेहद खराब है और आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी हार तय है.
बीजेपी में टिकट को लेकर मचा है बवाल : सज्जन सिंह वर्मा ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी में महापौर की टिकट के वितरण को लेकर जमकर टकराव की स्थिति है. हालात यह हैं कि सिंधिया यदि भोपाल कार्यालय आ जाएं तो पवैया वहां से चले जाते हैं और यदि नरेंद्र सिंह तोमर आ जाएं तो सिंधिया वहां से भाग जाते हैं. आपसी खींचतान का ही नतीजा है कि बीजेपी में अभी तक सूची फाइनल नहीं हो पा रही है और इसको लेकर शिवराज सिंह चौहान को बार-बार दिल्ली भागना पड़ रहा है.
बीजेपी में पहुंचे विधायकों की हार तय : सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि अंदरूनी टकराव से बीजेपी घबराई हुई है और यही वजह है कि अब जनता के बीच माहौल बनाने के लिए बीजेपी ने सपा बसपा और एक निर्दलीय विधायक को अपने खेमे में शामिल किया है, लेकिन जो विधायक पार्टी में शामिल किए गए हैं, उनकी स्थिति बेहद खराब है. यदि सर्वे करा दिया जाए तो पता चलेगा कि तीनों विधायक आगामी विधानसभा चुनाव बुरी तरह से हार रहे हैं.
बीजेपी सिर्फ फूट डालने की नीति करती है : पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने नरोत्तम मिश्रा पर पलटवार करते हुए कहा है कि बीजेपी सिर्फ फूट डालकर राज करने की नीति पर चलती है. जहां तक दिल्ली में धरने का सवाल है तो दिग्विजय सिंह भी कमलनाथ का अंग माने जाते हैं और वे मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि के तौर पर दिल्ली में शामिल हुए. बता दें कि नरोत्तम मिश्रा ने आरोप लगाया था कि दिल्ली दरबार में दिग्विजय सिंह ने तो अटेंडेंस लगा ली लेकिन कमलनाथ एब्सेंट हो गए. (Former minister Sajjan Verma statement) (Panic in BJP for Mayor election) (MLAs will defeat who join BJP)