ETV Bharat / state

बीजेपी नहीं बसपा की कार्यकर्ता थीं संजू जाटव, कांग्रेस में शामिल होने पर पूर्व मंत्री की सफाई - संजू जाटव कांग्रेस में शामिल

पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य ने सूंज गजराज जाटव के कांग्रेस में शामिल होने पर उन्हें बीजेपी कार्यकर्ता मानने से ही इनकार कर दिया, उनका कहना है कि वो मूल रूप से बसपा की कार्यकर्ता थीं.

former minister lal singh arya
पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 9:08 PM IST

भिंड। बीजेपी की महिला नेता संजू जाटव ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निवास पर पहुंचकर कांग्रेस की सदस्यता ली है. जिस पर बीजेपी ने निशाना साधा है. पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य ने कहा कि उन्हें बीजेपी ने कभी स्वीकारा ही नहीं. वे और उनके पति मूल रूप से बसपा के कार्यकर्ता रहे हैं.

लाल सिंह आर्य

पूर्व मंत्री ने संजू गजराज जाटव को बीजेपी कार्यकर्ता मानने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि डॉ. राम लखन के साथ वे बसपा में जनपद अध्यक्ष जरूर रही थीं, लेकिन उस समय सरकार बीजेपी की थी, इसलिए हो सकता है कि वे किसी बीजेपी कार्यकर्ता या नेता के संपर्क में रही हों, लेकिन वो बीजेपी की कार्यकर्ता नहीं थी.

Sunj Gajraj Jatav
सूंज गजराज जाटव

पूर्व मंत्री ने कहा कि संजू जाटव के पति गजराज जाटव की 2 अप्रैल को हुई दलित हिंसा में संदिग्ध भूमिका रही है. जिसके चलते उन पर कई मामले दर्ज हैं. इसके अलावा उन पर कुछ साल पहले दुष्कर्म जैसे संगीन मामले भी दर्ज हुए थे. जिसके लिए उन्हें जेल भी जाना पड़ा था. ऐसे कार्यकर्ता को बीजेपी कभी स्वीकार नहीं कर सकती.

ये भी पढ़ेंः उपचुनाव से पहले बीजेपी नेता संजू जाटव कांग्रेस में हुईं शामिल, कही ये बात

संजू जाटव के कांग्रेस में शामिल होने से बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ता. इतना ही नहीं पूर्व मंत्री ने कहा कि कांग्रेस गोहद सीट पर संजू गजराज जाटव को टिकट दे दे. बीजेपी के लिए मैदान साफ हो जाएगा और हम एकतरफा जीतेंगे.

भिंड। बीजेपी की महिला नेता संजू जाटव ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के निवास पर पहुंचकर कांग्रेस की सदस्यता ली है. जिस पर बीजेपी ने निशाना साधा है. पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य ने कहा कि उन्हें बीजेपी ने कभी स्वीकारा ही नहीं. वे और उनके पति मूल रूप से बसपा के कार्यकर्ता रहे हैं.

लाल सिंह आर्य

पूर्व मंत्री ने संजू गजराज जाटव को बीजेपी कार्यकर्ता मानने से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि डॉ. राम लखन के साथ वे बसपा में जनपद अध्यक्ष जरूर रही थीं, लेकिन उस समय सरकार बीजेपी की थी, इसलिए हो सकता है कि वे किसी बीजेपी कार्यकर्ता या नेता के संपर्क में रही हों, लेकिन वो बीजेपी की कार्यकर्ता नहीं थी.

Sunj Gajraj Jatav
सूंज गजराज जाटव

पूर्व मंत्री ने कहा कि संजू जाटव के पति गजराज जाटव की 2 अप्रैल को हुई दलित हिंसा में संदिग्ध भूमिका रही है. जिसके चलते उन पर कई मामले दर्ज हैं. इसके अलावा उन पर कुछ साल पहले दुष्कर्म जैसे संगीन मामले भी दर्ज हुए थे. जिसके लिए उन्हें जेल भी जाना पड़ा था. ऐसे कार्यकर्ता को बीजेपी कभी स्वीकार नहीं कर सकती.

ये भी पढ़ेंः उपचुनाव से पहले बीजेपी नेता संजू जाटव कांग्रेस में हुईं शामिल, कही ये बात

संजू जाटव के कांग्रेस में शामिल होने से बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ता. इतना ही नहीं पूर्व मंत्री ने कहा कि कांग्रेस गोहद सीट पर संजू गजराज जाटव को टिकट दे दे. बीजेपी के लिए मैदान साफ हो जाएगा और हम एकतरफा जीतेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.