भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार कमलनाथ कार्यकाल के पिछले 6 माह के कार्य की जांच कराने की तैयारी में जुटी है. इसको लेकर कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे लाखन सिंह यादव ने बीजेपी को चैलेंज दिया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी कमलनाथ सरकार के एक-एक कामों की जांच करा ले, उसमें उन्हें एक भी गड़बड़ी नहीं मिलेगी.
पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव ने आरोप लगते हुए कहा कि जनता के कामों में भ्रष्टाचार का कल्चर कांग्रेस का नहीं है, यह बीजेपी का कल्चर है. बीजेपी को जिस योजना या कामों में गड़बड़ी का शक हो उसकी वह जांच करा ले. बीजेपी को किसी भी कामों में गड़बड़ी नहीं मिलेगी.
लाखन सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश में कोरोना महामारी के जो हालात बने हैं, उसके लिए बीजेपी जिम्मेदार है. बीजेपी यदि सत्ता के चक्कर में नहीं रहती तो एमपी में ऐसे हालात नहीं बनते. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार को बहुत पहले आगाह किया था, लेकिन उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया गया, यदि उनकी बात को माना गया होता तो देश में भी आज कोरोना इतने बड़े स्तर पर नहीं फैलता.