भोपाल। विधानसभा में चल रहे शीतकालीन सत्र को लेकर बीजेपी रोजान एक नए मुद्दे के साथ पैदल मार्च निकाल रही है. वहीं सदन में भी लगातार कमलनाथ सरकार को घेरने का काम किया जा रहा है. इसी कड़ी में देर रात भी कुछ इसी प्रकार की रणनीति तैयार की गई है. नेता प्रतिपभ गोपाल भार्गव के निवास पर की कई बैठक में पूर्व मंत्रियों को अहम जिम्मेदारियां सौंपी गई, ताकि वे सदन में पूरी ताकत के साथ विपक्ष की आवाज खड़ी कर सकें.
इस दौरान प्रदेश के पूर्व मंत्री कमल पटेल ने कहा कि, कांग्रेस की सरकार ने एक साल में जनता के साथ धोखा किया है. जो वचन जनता को दिए थे, उसे भी पूरा नहीं किया , पटेल ने कहा कि सरकार ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है. स्थिति तो ये है कि इनके विधायक और मंत्री जनता के बीच भी नहीं जा सकते हैं.
गुरुवार को बीजेपी युवा मोर्चा के द्वारा युवाओं की समस्याओं को लेकर एक बड़ा आंदोलन पूरे प्रदेश भर में आयोजित किया जा रहा है. क्योंकि जिस तरह से सरकार ने युवाओं से रोजगार देने का वादा किया था, उन्हें अब तक नहीं मिला. सरकार ने युवाओं के साथ केवल धोखा देने का काम किया है. इसी मुद्दे को लेकर आज विधानसभा में भी पैदल मार्च निकाला जाएगा.पूर्व मंत्री ने कहा कि प्रशासन के द्वारा बीजेपी युवा मोर्चा को आंदोलन करने की अनुमति निरस्त कर दी गई है, लेकिन प्रशासन को जो करना है वो कर ले, चाहे अनुमति निरस्त करें या कुछ और लेकिन आंदोलन तो होकर रहेगा. उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र है जरूरत पड़ी तो सभी लोग अपनी गिरफ्तारियां भी देंगे.
महिलाओं की नहीं सुन रही सरकार
उन्होंने कहा कि, कांग्रेस ने महिलाओं को भी धोखा दिया है, इसका ताजा उदाहरण अतिथि शिक्षक हैं, जो लगातार अपनी मांगों को लेकर राजधानी में प्रदर्शन कर रहे हैं. वहां पर कई महिलाएं भी मौजूद हैं, जो लगातार ठंड में आंदोलनरत हैं. लेकिन सरकार उनकी सुध तक नहीं दे रही है. प्रदेश में केवल ट्रांसफर उद्योग और रेत का अवैध कारोबार चल रहा है. यह लोग माफियाओं के नाम पर 1-2 लोगों पर कार्रवाई कर रहे हैं. बाकी लोगों से यह लोग वसूली करने का काम कर रहे हैं.