भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण के इस दौर में सियासत शुरू हो गई है. पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है और उनसे कई सवाल किए हैं. पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के मुताबिक, प्रदेश सरकार आइफा पर खर्च होने वाले 700 करोड़ रुपए कोरोना आपदा में खर्च करने की बात कर रही है. जबकि तत्कालीन सरकार ने आइफा के आयोजन को लेकर किसी तरीके का बजट का प्रावधान नहीं किया था. आइफा कार्यक्रम की जिम्मेदारी आयोजन समिति की थी. जिसमें कमलनाथ सरकार ने एक भी रुपए नहीं दिया था.
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज 700 करोड़ की राशि कोरोना की रोकथाम पर खर्च करने की बात कर रहे हैं. सरकार का ये फैसला पूरी तरीके से सस्ती लोकप्रियता हासिल करने वाला है.
बता दें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा था कि प्रदेश में आइफा का आयोजन होने वाला था. वर्तमान में COVID- 19 संकट के चलते यदि आइफा पर व्यय होने वाली राशि कोरोना सहायता के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में दी जाती है, तो उससे बड़ी संख्या में जनता को सहायता दी जा सकती है.