भोपाल। विधायकों की खरीद-फरोख्त को लेकर सरकार पर छाए संकट के बादल छंटने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने हॉर्स ट्रेडिंग के जिम्मेदारों के नाम गिनाए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री लिखा है कि, बीजेपी के 5 नेता, जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नरोत्तम मिश्रा, संजय पाठक, विश्वास सारंग और भूपेंद्र सिंह हॉर्स ट्रेडिंग के मुख्य किरदार हैं. साथ ही उन्होंने लिखा है कि 'मोदी- शााह जी काला धन आपकी पार्टी में ही है. आप विदेशों में कहां ढूंढते हो'.
-
भाजपा में इस horsetrading के लिये ज़िम्मेदार
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
१- शिवराज चौहान
२- नरोत्तम मिश्रा
३- संजय पाठक
४- विश्वास सारंग
५- भूपेन्द्र सिंह
मोदिशाह जी कल धन आप की पार्टी में ही है आप विदेशों में कहाँ ढूँढते हो!
">भाजपा में इस horsetrading के लिये ज़िम्मेदार
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 5, 2020
१- शिवराज चौहान
२- नरोत्तम मिश्रा
३- संजय पाठक
४- विश्वास सारंग
५- भूपेन्द्र सिंह
मोदिशाह जी कल धन आप की पार्टी में ही है आप विदेशों में कहाँ ढूँढते हो!भाजपा में इस horsetrading के लिये ज़िम्मेदार
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 5, 2020
१- शिवराज चौहान
२- नरोत्तम मिश्रा
३- संजय पाठक
४- विश्वास सारंग
५- भूपेन्द्र सिंह
मोदिशाह जी कल धन आप की पार्टी में ही है आप विदेशों में कहाँ ढूँढते हो!
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया है कि, 'मध्य प्रदेश में भाजपा की हॉर्स ट्रेडिंग खुलकर सामने आ गई है, लेकिन उनके मंसूबे पूरे नहीं हुए. सभी विधायकों का आभार. गौरतलब है कि, मध्य प्रदेश की सियासत में मंगलवार देर रात मचे हंगामे के बाद बुधवार का दिन कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के लिए राहत भरा रहा. पिछले 3 दिन से विधायकों की खरीद-फरोख्त की खबरों से कमलनाथ सरकार की नींद उड़ी हुई थी. लेकिन बुधवार को पारा जैसे-जैसे चढ़ा, कमलनाथ सरकार पर छाए संकट के बादल छंटते नजर आए.
-
मध्य प्रदेश में भाजपा की horsetrading खुल कर सामने आ गयी। लेकिन उनके मंसूबे पूरे नहीं हुए। सभी विधायकों को आभार।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मध्य प्रदेश में भाजपा की horsetrading खुल कर सामने आ गयी। लेकिन उनके मंसूबे पूरे नहीं हुए। सभी विधायकों को आभार।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 5, 2020मध्य प्रदेश में भाजपा की horsetrading खुल कर सामने आ गयी। लेकिन उनके मंसूबे पूरे नहीं हुए। सभी विधायकों को आभार।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 5, 2020
यह भी पढ़ें:- '20 विधायक अब भी मेरे संपर्क में', दिल्ली से लौटने के बाद नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान
वहीं कांग्रेस विधायक एदल सिंह कंसाना, बसपा विधायक संजीव कुशवाहा, सपा विधायक राजेश शुक्ला, बीएसपी विधायक रामबाई लौट आए. लेकिन अभी भी हरदीप सिंह डंग, बिसाहूलाल साहू, सुरेंद्र सिंह शेरा और रघुराज सिंह कंसाना नहीं लौटे हैं, जिसको लेकर सरकार बेचैन है.