बुरहानपुर। शहर के इंदिरा कॉलोनी स्थित परमानंदजी गोविंदजीवाला ऑडिटोरियम में पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस ने प्रेसवार्ता आयोजित की. जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियां गिनाई, पूर्व मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़े-बड़े फैसले लिए हैं.
बता दें कि पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि धारा 370, तीन तलाक, नागरिकता संसोधन कानून जैसे महत्वपूर्ण निर्णय लिए है. जो पिछली सरकार 70 वर्षों में नहीं कर पाई. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर दिखाया है.
पत्रकारों को संबोधित करते हुए अर्चना चिटनीस ने कहा कि भाजपा सरकार आमजनों के लिए कई योजनाएं लाई हैं, इसका फायदा आमजन को मिल रहा है. पिछले सालों में देश विकास की ओर अग्रसर हुआ है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार देश के विकास के लिए काम कर रहे हैं. प्रधानमंत्री ने आमजन गरीबों का ध्यान रखकर योजनाएं तैयार की हैं, युवाओं के लिए नए रास्ते खोले हैं.