भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ का नाम सिख दंगों में एक बार फिर से घसीटा जा रहा है, जिसके कारण कांग्रेस के दिग्गज नेताओं को कमलनाथ का नाम घसीटा जाना रास नहीं आ रहा है.
वहीं उत्तराखंड मिजोरम और उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल रहे अजीज कुरैशी ने केंद्र सरकार के द्वारा सिख दंगों की जांच के लिए की जा रही कार्रवाई का खुलकर विरोध किया है, वहीं पत्र के माध्यम से अजीज कुरैशी ने मुख्यमंत्री कमलनाथ का नाम सिख दंगों में घसीटना राजनीति से प्रेरित बताया है.
बता दें कि मुख्यमंत्री कमलनाथ का नाम प्रदेश के इन दंगों पर आने पर अजीज कुरैशी ने एक पत्र जारी करते हुए कहा है कि केंद्र सरकार बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है और बेवजह इतने पुराने मामले में कमलनाथ को शामिल करने की कोशिश की जा रही है. कुरैशी ने सिख दंगों के समय का एक उदाहरण देते हुए कहा कि सीहोर का एक सिख परिवार जो दिल्ली में रहता था. उस समय दंगों की चपेट में आ गया था और उसने अजीज कुरैशी से मदद मांगी थी कुरैशी ने तत्काल कमलनाथ को उसी समय फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी थी और कमलनाथ ने तत्काल वहां पर पुलिस बल उपलब्ध कराकर सिख परिवार की रक्षा की थी.
साथ ही पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने पत्र में लिखते हुए कहा कि कमलनाथ अपनी सरकार के वचन पर तेजी से काम कर रहे हैं और उनकी लोकप्रियता से केंद्र सरकार घबरा गई है इसीलिए बेवजह यह कार्रवाई की जा रही है.