भोपाल। स्वतंत्रता दिवस की 73वीं वर्षगांठ के मौके पर बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पूर्व मख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इमर्जेंसी के दौरान जेल में बंद रहे मीसाबंदियों का सम्मान किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिवराज ने कहा कि प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उनका कहना है कि मीसाबंदियों के कारण ही इमर्जेंसी खत्म हुई थी और देश में दोबार लोकतंत्र स्थापित हुआ था. उन्होंने कहा सरकार को बड़ा दिल रखकर मीसाबंदियों को सम्मानित करना चाहिए था.
शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि आपातकाल सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने के लिए लगाया गया था, जो लोकतंत्र के लिए एक काला अध्याय था. मीसाबंदियों के योगदान को बताते हुए शिवराज ने कहा यदि इमर्जेंसी के दौरान मीसाबंदी ने अपना विरोध दर्ज नहीं करवाया होता, तो देश में लोकतंत्र बहान नहीं हो पाता.
शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि प्रदेश सरकार ने मीसाबंदियों का अपमान किया है. जिसका हम रचनात्मक विरोध करते हैं. उनका कहना है कि बीजेपी की सरकार नहीं रही. इसलिए हमने तय किया कि स्वतंत्रता दिवस के दिन ही मीसाबंदियों का सम्मान करेंगे.