ETV Bharat / state

रमन सिंह ने वीडियो शेयर कर CM बघेल पर किया कटाक्ष - Corona records in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने लगा है. बिगड़ते हालतों के बीच दुर्ग में लॉकडाउन लगा दिया गया है. विपक्ष भी लगातार सरकार पर निशाना साधे हुए है. इस दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लाशे जलती दिखाई दे रही है जिसे लेकर पूर्व सीएम ने सीएम बघेल पर निशाना साधा है.

Raman Singh-Raman Singh
रमन सिंह- CM बघेल
author img

By

Published : Apr 2, 2021, 9:20 PM IST

रायपुर/भोपाल। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की स्थिति भयावह हो रही है. नए मरीजों के मामले में प्रदेश ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पिछले 3 दिन में हर रोज 25 से ज्यादा लोगों की जान महामारी की वजह से गई है. दुर्ग में टोटल लॉकडाउन लगा दिया गया है. बिगड़ते हालातों के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कई लाशें एक साथ जलती दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो के जरिए पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी सीएम भूपेश बघेल पर कटाक्ष किया है. ETV भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

Twilight of raman singh
रमन सिंह का टवीट

पूर्व सीएम रमन सिंह ने जो वीडियो शेयर किया, उसमें एक तरफ किसी श्मशान घाट की तस्वीरें हैं, जिसमें कई शव एक साथ जलते दिखाई दे रहे हैं. दूसरी तरफ सीएम भूपेश बघेल हैं, जो असम में चुनावी सभा कर रहे हैं. पूर्व सीएम रमन ने ट्वीट किया कि 'छत्तीसगढ़ सब याद रखेगा भूपेश बघेल जी.'

रमन सिंह का ट्वीट-

इससे पहले भी रमन ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि गलत नीतियों और लापरवाही भरे फैसलों के कारण आज छत्तीसगढ़ के हालात भयावह हैं. अहमदाबाद में हुए इंटरनेशनल मैच बिना दर्शकों के हुए लेकिन रोड सेफ्टी मैच में फ्री टिकट देकर आपने भीड़ इकट्ठी कर लोगों की जान खतरे में डाली. आज उसका ही दुष्परिणाम प्रदेश भुगत रहा है.

रमन सिंह का ट्वीट-

पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर भी बरसे

पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर ने ट्वीट किया कि 'जीते जी अस्पताल में जगह नहीं, मरने के बाद श्मशान में जगह नहीं. छत्तीसगढ़ सरकार अपने संवैधानिक दायित्व में असफल हो चुकी है. छत्तीसगढ़ में सरकार लापता. 'अंधेर नगरी चौपट राजा.'

अजय चंद्राकर का ट्वीट-

ये है छत्तीसगढ़ की स्थिति-

छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 4,617 कोरोना के नए मरीजों की पहचान हुई थी. इस आंकड़े के साथ ही प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 28,987 हो गई है. गुरुवार को 11 जिलों में 100 से ज्यादा कोरोना के नए केस सामने आए थे. प्रदेश के सबसे ज्यादा संक्रमित जिले रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव और बेमेतरा हैं. प्रदेश के 21 जिलों में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे दुकानें बंद रखने के आदेश हैं. लोगों के बेवजह बाहर घूमने पर रोक लगी हुई है.

Twilight of raman singh
रमन सिंह का टवीट

बेकाबू कोरोना: 4617 नये केस, 25 की मौत

पिछले 5 दिन का आंकड़ा-

दिनांकपॉजिटिव केस मौत
1 अप्रैल4617 25
31 मार्च456328
30 मार्च310829
29 मार्च142318
28 मार्च 2153 14

क्या हैं दुर्ग जिले के हालात ?

दुर्ग जिले में कोरोना के हालात बेकाबू हो चुके हैं. हर रोज संक्रमितों और मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है. जिले में 6 से 14 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन लगा दिया गया है. जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया है. कलेक्टर ने सभी लोगों से घरों में रहने की अपील की है. गुरुवार को 996 नए मरीज मिले थे. फिलहाल जिले में एक्टिव केस 9, 883 हैं.

दुर्ग: इस लापरवाही ने पाबंदी को टोटल लॉकडाउन में बदला

दुर्ग जिले का 5 दिन का आंकड़ा-

दिनांकपॉजिटिव केस मौत
1 अप्रैल9967
31 मार्च11997
30 मार्च7696
29 मार्च5094
28 मार्च 7854

सरकार ने लिया फैसला

छत्तीसगढ़ के मंत्रालय और इंद्रावती भवन में काम करने वाले कर्मचारियों को रोस्टर के हिसाब से काम करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. नये आदेश के तहत अब 50 फीसदी कर्मचारी ही एक बार में ऑफिस आ सकेंगे. बाकी के 50 प्रतिशत कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे. साप्ताहिक अनुभाग अधिकारी और उसके नीचे अधीनस्थ कर्मचारियों की उपस्थिति 50 प्रतिशत अनिवार्य रूप से कराया जाना होगा.

एक बार फिर लॉकडाउन जैसे हालात, 50 % कर्मचारी ही आएंगे ऑफिस

कलेक्टर लगा सकेंगे लॉकडाउन

सीएम भूपेश बघेल ने कलेक्टरों को अहम निर्देश जारी किए हैं. जिसमें परिस्थिति के अनुसार लॉकडाउन (lockdown) लगाने का फैसला कलेक्टर ले सकेंगे. लॉकडाउन के संबंध में निर्णय लेने के लिए कलेक्टरों को मुख्य सचिव के माध्यम से निर्देशित किया गया है. यह निर्देश स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के चर्चा के बाद दिए गए हैं.

रायपुर/भोपाल। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की स्थिति भयावह हो रही है. नए मरीजों के मामले में प्रदेश ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पिछले 3 दिन में हर रोज 25 से ज्यादा लोगों की जान महामारी की वजह से गई है. दुर्ग में टोटल लॉकडाउन लगा दिया गया है. बिगड़ते हालातों के बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कई लाशें एक साथ जलती दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो के जरिए पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी सीएम भूपेश बघेल पर कटाक्ष किया है. ETV भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

Twilight of raman singh
रमन सिंह का टवीट

पूर्व सीएम रमन सिंह ने जो वीडियो शेयर किया, उसमें एक तरफ किसी श्मशान घाट की तस्वीरें हैं, जिसमें कई शव एक साथ जलते दिखाई दे रहे हैं. दूसरी तरफ सीएम भूपेश बघेल हैं, जो असम में चुनावी सभा कर रहे हैं. पूर्व सीएम रमन ने ट्वीट किया कि 'छत्तीसगढ़ सब याद रखेगा भूपेश बघेल जी.'

रमन सिंह का ट्वीट-

इससे पहले भी रमन ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि गलत नीतियों और लापरवाही भरे फैसलों के कारण आज छत्तीसगढ़ के हालात भयावह हैं. अहमदाबाद में हुए इंटरनेशनल मैच बिना दर्शकों के हुए लेकिन रोड सेफ्टी मैच में फ्री टिकट देकर आपने भीड़ इकट्ठी कर लोगों की जान खतरे में डाली. आज उसका ही दुष्परिणाम प्रदेश भुगत रहा है.

रमन सिंह का ट्वीट-

पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर भी बरसे

पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर ने ट्वीट किया कि 'जीते जी अस्पताल में जगह नहीं, मरने के बाद श्मशान में जगह नहीं. छत्तीसगढ़ सरकार अपने संवैधानिक दायित्व में असफल हो चुकी है. छत्तीसगढ़ में सरकार लापता. 'अंधेर नगरी चौपट राजा.'

अजय चंद्राकर का ट्वीट-

ये है छत्तीसगढ़ की स्थिति-

छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 4,617 कोरोना के नए मरीजों की पहचान हुई थी. इस आंकड़े के साथ ही प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 28,987 हो गई है. गुरुवार को 11 जिलों में 100 से ज्यादा कोरोना के नए केस सामने आए थे. प्रदेश के सबसे ज्यादा संक्रमित जिले रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव और बेमेतरा हैं. प्रदेश के 21 जिलों में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे दुकानें बंद रखने के आदेश हैं. लोगों के बेवजह बाहर घूमने पर रोक लगी हुई है.

Twilight of raman singh
रमन सिंह का टवीट

बेकाबू कोरोना: 4617 नये केस, 25 की मौत

पिछले 5 दिन का आंकड़ा-

दिनांकपॉजिटिव केस मौत
1 अप्रैल4617 25
31 मार्च456328
30 मार्च310829
29 मार्च142318
28 मार्च 2153 14

क्या हैं दुर्ग जिले के हालात ?

दुर्ग जिले में कोरोना के हालात बेकाबू हो चुके हैं. हर रोज संक्रमितों और मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है. जिले में 6 से 14 अप्रैल तक टोटल लॉकडाउन लगा दिया गया है. जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया है. कलेक्टर ने सभी लोगों से घरों में रहने की अपील की है. गुरुवार को 996 नए मरीज मिले थे. फिलहाल जिले में एक्टिव केस 9, 883 हैं.

दुर्ग: इस लापरवाही ने पाबंदी को टोटल लॉकडाउन में बदला

दुर्ग जिले का 5 दिन का आंकड़ा-

दिनांकपॉजिटिव केस मौत
1 अप्रैल9967
31 मार्च11997
30 मार्च7696
29 मार्च5094
28 मार्च 7854

सरकार ने लिया फैसला

छत्तीसगढ़ के मंत्रालय और इंद्रावती भवन में काम करने वाले कर्मचारियों को रोस्टर के हिसाब से काम करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. नये आदेश के तहत अब 50 फीसदी कर्मचारी ही एक बार में ऑफिस आ सकेंगे. बाकी के 50 प्रतिशत कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे. साप्ताहिक अनुभाग अधिकारी और उसके नीचे अधीनस्थ कर्मचारियों की उपस्थिति 50 प्रतिशत अनिवार्य रूप से कराया जाना होगा.

एक बार फिर लॉकडाउन जैसे हालात, 50 % कर्मचारी ही आएंगे ऑफिस

कलेक्टर लगा सकेंगे लॉकडाउन

सीएम भूपेश बघेल ने कलेक्टरों को अहम निर्देश जारी किए हैं. जिसमें परिस्थिति के अनुसार लॉकडाउन (lockdown) लगाने का फैसला कलेक्टर ले सकेंगे. लॉकडाउन के संबंध में निर्णय लेने के लिए कलेक्टरों को मुख्य सचिव के माध्यम से निर्देशित किया गया है. यह निर्देश स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के चर्चा के बाद दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.