भोपाल| विधानसभा में कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने नर्मदा किनारे हुए वृक्षारोपण के मुद्दे को उठाया है. साथ ही विधायक ने ये आरोप लगाया है कि बीजेपी सरकार में वृक्षारोपण के नाम पर करोड़ों का भ्रष्टाचार हुआ है. वहीं इस मामले में कांग्रेस विधायक ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह की भूमिका की जांच कराने की मांग की है. इसको लेकर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने चुनौती देते हुए कहा है कि सरकार इसकी जांच करके दिखाएं.
ध्यानाकर्षण में मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी, संजीव सिंह ने कहा कि दो जुलाई 2017 को एक दिन में सात करोड़ पौधरोपण करने का पूर्व सरकार ने दावा किया था, लेकिन कई जगहों पर गड्ढे हीं नहीं खोदे गए और पौधरोपण के नाम पर करोड़ों का फर्जी भुगतान कर दिया गया. कांग्रेस विधायकों ने मामले की जांच कराने की मांग की और कहा कि इस जांच के दायरे में पूर्व सीएम भी रहेंगे.
इस मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने सरकार को चुनौती दी है, कि मामले में सरकार शिवराज सिंह की जांच करके तो दिखाए. इसके जवाब में वित्त मंत्री ने सभी संबंधित मंत्रियों के साथ मिलकर जांच कराने की घोषणा करते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष की चुनौती स्वीकार है और वे जो चाहते हैं वो भी सरकार जरूर करेगी. मीडिया से चर्चा करते हुए पूर्व मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि सरकार पिछले छह माह से सिर्फ बात ही कर रही है.