भोपाल | कोविड-19 संक्रमण के चलते देशभर में एक तरफ लॉक डाउन के चलते लोग अपने-अपने घरों में केंद्र सरकार के नियमों का पालन कर रहे हैं, तो वही दूसरी ओर कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा शुक्रवार को दो साधु और एक ड्राइवर की हत्या के मामले ने देश की राजनीति गरमा दी है. इस घटना के बाद लगातार लोगों के द्वारा अपना आक्रोश सोशल मीडिया के माध्यम से जताया जा रहा है .
-
1.पालघर, महाराष्ट्र में संतो की जो निर्मम हत्या हुई है जिसमें से एक संत तो 70 वर्ष के थे, भयानक रूप से दुखद एवं अंतरात्मा को झकझोर झकझोर देने वाली पीड़ा हुई है। 2. वीडियो में अपराधी साफ दिख रहे हैं पुलिस भी है फिर भी यह महापाप हो गया जहां पर कि उद्धव ठाकरे जी की सरकार है।
— Uma Bharti (@umasribharti) April 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">1.पालघर, महाराष्ट्र में संतो की जो निर्मम हत्या हुई है जिसमें से एक संत तो 70 वर्ष के थे, भयानक रूप से दुखद एवं अंतरात्मा को झकझोर झकझोर देने वाली पीड़ा हुई है। 2. वीडियो में अपराधी साफ दिख रहे हैं पुलिस भी है फिर भी यह महापाप हो गया जहां पर कि उद्धव ठाकरे जी की सरकार है।
— Uma Bharti (@umasribharti) April 20, 20201.पालघर, महाराष्ट्र में संतो की जो निर्मम हत्या हुई है जिसमें से एक संत तो 70 वर्ष के थे, भयानक रूप से दुखद एवं अंतरात्मा को झकझोर झकझोर देने वाली पीड़ा हुई है। 2. वीडियो में अपराधी साफ दिख रहे हैं पुलिस भी है फिर भी यह महापाप हो गया जहां पर कि उद्धव ठाकरे जी की सरकार है।
— Uma Bharti (@umasribharti) April 20, 2020
शुक्रवार को महाराष्ट्र के पालघर जिले में मॉब लिंचिंग की शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई थी. यहां करीब 200 लोगों की भीड़ ने 2 साधु और 1 ड्राइवर को पीट-पीट कर मार डाला था. घटना को लेकर विपक्ष, उद्धव सरकार पर लगातार हमलवार है.
वहीं तीन लोगों की निर्मम हत्या पर महाराष्ट्र सरकार ने कार्रवाई करते हुए 101 लोगों को हिरासत में ले लिया है. इसकी जानकारी महाराष्ट्र मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट करते हुए दी है .
वही इस मामले को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती भी महाराष्ट्र सरकार के विरोध में उतर आई है. यहां तक कि उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि उद्धव ठाकरे की सरकार इन महान संतों की हत्या से झुलस कर राख हो जाएगी.
पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने ट्वीट करते हुए महाराष्ट्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है . उन्होंने कहा है कि पालघर, महाराष्ट्र में संतों की जो निर्मम हत्या हुई है जिसमें से एक संत तो 70 वर्ष के थे, भयानक रूप से दुखद एवं अंतरात्मा को झकझोर देने वाली पीड़ा हुई है. 2 वीडियो में अपराधी साफ दिख रहे हैं. पुलिस भी है फिर भी यह महापाप हो गया. जहां पर कि उद्धव ठाकरे की सरकार है.सभी अपराधियों के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट में फांसी की सजा की व्यवस्था को प्रोसेस करना चाहिए .