भोपाल। पूर्व सीएम कमलनाथ ने शिवराज सरकार के 2 दिन से ज्यादा वक्त बीत जाने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार और विस्तार के 11 दिन बाद हुए विभागों के वितरण को लेकर शिवराज सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि इतने लंबे मंथन के बाद किसके हिस्से क्या आया, किसने क्या खोया, क्या पाया, किसने क्या समझौता किया जिसकी सच्चाई तो आने वाले समय में सामने आएगी.
-
23 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ , हमारी बार- बार माँग के बाद , क़रीब एक माह बाद मात्र 5 सदस्यीय मंत्रिमंडल का गठन,फिर लंबा मंथन , फिर 102 दिन बाद 2 जुलाई को मंत्रिमंडल का विस्तार और उसके बाद रोज़ तारीख़ पे तारीख़ के बाद,लम्बे मंथन के बाद , 11 दिन बाद आज विभागों का वितरण।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
1/3
">23 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ , हमारी बार- बार माँग के बाद , क़रीब एक माह बाद मात्र 5 सदस्यीय मंत्रिमंडल का गठन,फिर लंबा मंथन , फिर 102 दिन बाद 2 जुलाई को मंत्रिमंडल का विस्तार और उसके बाद रोज़ तारीख़ पे तारीख़ के बाद,लम्बे मंथन के बाद , 11 दिन बाद आज विभागों का वितरण।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 13, 2020
1/323 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ , हमारी बार- बार माँग के बाद , क़रीब एक माह बाद मात्र 5 सदस्यीय मंत्रिमंडल का गठन,फिर लंबा मंथन , फिर 102 दिन बाद 2 जुलाई को मंत्रिमंडल का विस्तार और उसके बाद रोज़ तारीख़ पे तारीख़ के बाद,लम्बे मंथन के बाद , 11 दिन बाद आज विभागों का वितरण।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 13, 2020
1/3
इसके साथ ही उन्होंने नव नियुक्त मंत्रियों को बधाई और शुभकामना देते हुए प्रदेश के विकास में सहयोग की कामना व्यक्त की है. 23 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ, हमारी बार-बार मांग के बाद, क़रीब एक माह बाद मात्र 5 सदस्यीय मंत्रिमंडल का गठन, फिर लंबा मंथन, फिर 102 दिन बाद 2 जुलाई को मंत्रिमंडल का विस्तार और उसके बाद रोज तारीख पे तारीख़ के बाद लम्बे मंथन के बाद, 11 दिन बाद आज विभागों का वितरण किया गया है.