भोपाल। प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी से एक भी कोरोना मरीज की मौत न होने के सरकारी दावे पर हाईकोर्ट ने हैरानी जताई है. कोर्ट की इस टिप्पणी के बाद प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने प्रदेश में बाढ़ की आपदा, महंगाई, किसानों की समस्याओं, महिला अत्याचार और बेरोजगारी जैसे गंभीर मुद्दों पर शिवराज सरकार का घेराव किया है.
-
कितनी बेशर्म सरकार है जो कह रही है कि मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौत नही हुई ?
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 11, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
प्रदेश में कई जिलो में ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों को हम सभी ने देखा है ?
कितनी बेशर्मी से यह लोग झूठ बोल लेते है ?
">कितनी बेशर्म सरकार है जो कह रही है कि मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौत नही हुई ?
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 11, 2021
प्रदेश में कई जिलो में ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों को हम सभी ने देखा है ?
कितनी बेशर्मी से यह लोग झूठ बोल लेते है ?कितनी बेशर्म सरकार है जो कह रही है कि मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौत नही हुई ?
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 11, 2021
प्रदेश में कई जिलो में ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों को हम सभी ने देखा है ?
कितनी बेशर्मी से यह लोग झूठ बोल लेते है ?
कमलनाथ ने बीजेपी पर साधा निशाना
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट कर लिखा, 'कितनी बेशर्म सरकार है जो कह रही है कि मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौत नही हुई ? प्रदेश में कई जिलो में ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों को हम सभी ने देखा है? कितनी बेशर्मी से यह लोग झूठ बोल लेते है?'
सरकार नहीं चाहती जनहित के मुद्दों पर बात हो
उन्होंने आगे कहा कि 'आदिवासी वर्ग के सम्मान सहित कई विषयों पर इस सत्र में प्रश्न भी लगाये थे, ध्यानआकर्षण से लेकर स्थगन प्रस्ताव के माध्यम से भी कई जनहितैषी मुद्दों को उठाने की तैयारी भी की थी, लेकिन शिवराज सरकार चाहती ही नही थी की जनहित के इन मुद्दों पर चर्चा हो इसीलिये पहले ही सत्र का समय कम रखा और बाद में उसे 4 घंटे में ही समाप्त कर दिया ?'