ETV Bharat / state

मीडिया कर्मियों से बोले पूर्व सीएम कमलनाथ, 'मैं आपसे दूर रहता हूं, शिवराज नहीं कि घर तक पहुंच जाऊं'

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बार फिर सीएम शिवराज पर निशाना साधा है. इस दौरान मीडिया कर्मियों से कमलाथ ने कहा कि,'मैं आपसे दूर रहता हूं, शिवराज नहीं कि घर तक पहुंच जाऊं' पढ़िए पूरी खबर.

Former CM Kamal Nath's statement
पूर्व सीएम कमलनाथ का बयान
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 5:07 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर कॉरपोरेट नेता होने का ठप्पा लगा हुआ है. बीजेपी हमेशा कमलनाथ को लेकर यही कहती है, कि वो लग्जरी राजनीति करते हैं, उन्हें आम जनता से कोई लेना-देना नहीं है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का मीडिया कर्मियों को लेकर दिया गया बयान भी यही दर्शाता है कि, वो लोगों से किस तरीके से पेश आते हैं.

पूर्व सीएम कमलनाथ का बयान

दरअसल, कमलनाथ ने मीडिया कर्मियों से चर्चा करते हुए कहा कि, 'मैं आपसे दूर रहता हूं, मैं शिवराज सिंह नहीं हूं, शिवराज तो आपके घर पहुंच जाएंगे'. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर पहले भी आरोप लगते रहे हैं कि, वो मीडिया से दूर रहते हैं और कम ही इंटरेक्ट करते हैं, ऐसे में लोकतंत्र बचाओ यात्रा को हरी झंडी दिखा रहे कमलनाथ से मीडिया कर्मियों ने बातचीत की तो, कमलनाथ का कहना था 'मैं आप लोगों से दूर रहता हूं मैं शिवराज नहीं हूं. शिवराज तो आपके घर पहुंच जाएंगे'.

कमलनाथ के इस बयान से यह साफ जाहिर हो रहा है कि, कमलनाथ मीडिया को तवज्जो नहीं देते. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी कमलनाथ पर लग्जरी राजनीति करने का आरोप लगाती रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कई बार कह चुके हैं कि, जिन्होंने गांव नहीं देखा, गरीबी नहीं देखी, वो गरीब जनता का तो क्या जाने. इसके बाद कमलनाथ का मीडिया कर्मियों को लेकर दिए गया बयान साफ दर्शाता है कि, उन्हें मीडिया की जरूरत नहीं है, इसलिए वो मीडिया से दूर रहते हैं.

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर कॉरपोरेट नेता होने का ठप्पा लगा हुआ है. बीजेपी हमेशा कमलनाथ को लेकर यही कहती है, कि वो लग्जरी राजनीति करते हैं, उन्हें आम जनता से कोई लेना-देना नहीं है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का मीडिया कर्मियों को लेकर दिया गया बयान भी यही दर्शाता है कि, वो लोगों से किस तरीके से पेश आते हैं.

पूर्व सीएम कमलनाथ का बयान

दरअसल, कमलनाथ ने मीडिया कर्मियों से चर्चा करते हुए कहा कि, 'मैं आपसे दूर रहता हूं, मैं शिवराज सिंह नहीं हूं, शिवराज तो आपके घर पहुंच जाएंगे'. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर पहले भी आरोप लगते रहे हैं कि, वो मीडिया से दूर रहते हैं और कम ही इंटरेक्ट करते हैं, ऐसे में लोकतंत्र बचाओ यात्रा को हरी झंडी दिखा रहे कमलनाथ से मीडिया कर्मियों ने बातचीत की तो, कमलनाथ का कहना था 'मैं आप लोगों से दूर रहता हूं मैं शिवराज नहीं हूं. शिवराज तो आपके घर पहुंच जाएंगे'.

कमलनाथ के इस बयान से यह साफ जाहिर हो रहा है कि, कमलनाथ मीडिया को तवज्जो नहीं देते. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी कमलनाथ पर लग्जरी राजनीति करने का आरोप लगाती रही है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कई बार कह चुके हैं कि, जिन्होंने गांव नहीं देखा, गरीबी नहीं देखी, वो गरीब जनता का तो क्या जाने. इसके बाद कमलनाथ का मीडिया कर्मियों को लेकर दिए गया बयान साफ दर्शाता है कि, उन्हें मीडिया की जरूरत नहीं है, इसलिए वो मीडिया से दूर रहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.