भोपाल। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि सरेआम अपराधी पुलिसकर्मियों की हत्या कर रहे हैं. जंगल में बेख़ौफ़ होकर शिकार कर रहे हैं. प्रदेश की क़ानून व्यवस्था की स्थिति इतनी लचर क्यों है, ज़िम्मेदार आख़िर कहाँ हैं. कमलनाथ ने आरोप लगाया कि हर घटना के बाद जागना सरकार की आदत बन चुका है. कमलनाथ ने कहा कि आज सभी तरह के माफिया प्रदेश में सक्रिय हैं. चाहे भूमाफिया हों, वन माफिया, शराब माफिया हों , रेत माफिया हों. सभी के हौसले बुलंद हैं.
-
मध्यप्रदेश के गुना में शिकारियों की गोलीबारी से हुई तीन पुलिसकर्मियों की मौत की घटना बेहद दुखद , बेहद पीड़ादायक।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
निश्चित तौर पर अपने कर्तव्य पालन के लिये इन पुलिसकर्मियों ने अपनी शहादत दी है।
इनकी शहादत को मैं नमन करता हूँ , इनकी शहादत व्यर्थ नही जायेगी।
">मध्यप्रदेश के गुना में शिकारियों की गोलीबारी से हुई तीन पुलिसकर्मियों की मौत की घटना बेहद दुखद , बेहद पीड़ादायक।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 14, 2022
निश्चित तौर पर अपने कर्तव्य पालन के लिये इन पुलिसकर्मियों ने अपनी शहादत दी है।
इनकी शहादत को मैं नमन करता हूँ , इनकी शहादत व्यर्थ नही जायेगी।मध्यप्रदेश के गुना में शिकारियों की गोलीबारी से हुई तीन पुलिसकर्मियों की मौत की घटना बेहद दुखद , बेहद पीड़ादायक।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 14, 2022
निश्चित तौर पर अपने कर्तव्य पालन के लिये इन पुलिसकर्मियों ने अपनी शहादत दी है।
इनकी शहादत को मैं नमन करता हूँ , इनकी शहादत व्यर्थ नही जायेगी।
माफ़िया को ज़मीन में गाड़ने की घोषणा का क्या हुआ : पीसीसी चीफ ने कहा कि माफ़िया को ज़मीन में गाड़ने की घोषणा हवाहवाई साबित हो चुकी है. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. कमलनाथ ने कहा कि यदि सरकार का क़ानून व्यवस्था पर व अपराधियों पर नियंत्रण होता तो इस तरह की घटनाओं को रोका जा सकता था. हमारे पुलिसकर्मी भाइयों की शहादत बचायी जा सकती थी. कमलनाथ ने कहा कि इस घटना के दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो और भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो, इसके लिये सभी आवश्यक कदम उठाये जाएं.
-
लेकिन हमें यह भी देखना होगा कि आख़िर शिवराज सरकार में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद क्यों है..?
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
सरेआम अपराधी पुलिसकर्मियों की हत्या कर रहे है..?
जंगल में बेख़ौफ़ होकर शिकार कर रहे है..?
प्रदेश की क़ानून व्यवस्था की स्थिति इतनी लचर क्यों है , ज़िम्मेदार आख़िर कहाँ है..?
">लेकिन हमें यह भी देखना होगा कि आख़िर शिवराज सरकार में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद क्यों है..?
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 14, 2022
सरेआम अपराधी पुलिसकर्मियों की हत्या कर रहे है..?
जंगल में बेख़ौफ़ होकर शिकार कर रहे है..?
प्रदेश की क़ानून व्यवस्था की स्थिति इतनी लचर क्यों है , ज़िम्मेदार आख़िर कहाँ है..?लेकिन हमें यह भी देखना होगा कि आख़िर शिवराज सरकार में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद क्यों है..?
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 14, 2022
सरेआम अपराधी पुलिसकर्मियों की हत्या कर रहे है..?
जंगल में बेख़ौफ़ होकर शिकार कर रहे है..?
प्रदेश की क़ानून व्यवस्था की स्थिति इतनी लचर क्यों है , ज़िम्मेदार आख़िर कहाँ है..?
ये है मामला : गुना जिले के आरोन थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस को काले हिरण का शिकार करके ले जाने की सूचना मिली थी. सूचना पर पुलिस गुना शहरोक के जंगलों में पहुंची. वहां पुलिस और बदमाशों के बीच आमना-सामना हुआ और गोलीबारी में एक सब इंस्पेक्टर, एक दीवान और एक आरक्षक की मौत हो गई. पुलिस और शिकारियों में बरखेड़ा और सपा बरखेड़ा के बीच फायरिंग हुई. घटनाक्रम जिस जगह पर हुआ उस जगह पर बदमाशों द्वारा छोड़े गए 3-4 काले हिरण भी मृत अवस्था में पाए गए. इसके साथ ही कुछ अवशेष मोर के मिले हैं. (Former CM Kamal Nath question on govt.) (Kamal Nath question on Guna firing case) (Law and order is weak in MP)