भोपाल। कांग्रेस ने शनिवार को केंद्र सरकार के कृषि कानूनों और बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन किया. राजधानी में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सहित प्रदेश के कई नेता शामिल हुए. इस मौके पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने बीजेपी, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नरेंद्र सिंह तोमर ने 8 पन्नों का एक पत्र लिखा है.जिसमें उन्होंने खुद को किसान बताया. जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव के शपथ पत्र में उन्होंने कृषि भूमि ना होने का उल्लेख किया था. तो क्या वे खेते में मजदूरी करके पानी दे रहे थे.
'पीएम मोदी के लिए आपदा बनी जन विरोधी कानून बनाने का मौका'
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि हम लोगों की कमजोरी ये है कि कांग्रेस सच को सच नहीं बता पाती और बीजेपी झूठ को सच बता देती है. यदि आप 2014 के पहले के नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, स्मृति ईरानी और शिवराज सिंह के वीडियो देख ले,तो साफ हो जाएगा कि ये कितनी दोगली नीति अपनाते हैं. बेईमानी करते हैं.
दिग्विजय सिंह ने कहा जैसा मुझे बताया गया कि गरीबों को हमने मुफ्त में सिलेंडर दिए हैं. मार्च से लेकर दिसंबर तक की गैस कनेक्शन की सब्सिडी उपभोक्ताओं को नहीं मिली है. मोदी जी कहते हैं कि आपदा में अवसर तलाशते हैं. इनके लिए इतना बड़ा अवसर है कि जनता मरे,लेकिन नरेंद्र मोदी को ऐसे-ऐसे कानून बनाने का अवसर मिलता रहे, ताकि जनता सड़क पर ना आए.
संगत में बिगड़ गए हैं तोमर
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पर निशाना साधते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि नरेंद्र सिंह तोमर हमारे मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं. भले आदमी हैं,लेकिन संगत में बिगड़ गए हैं. उन्होंने किसानों के लिए 8 पन्नों का पत्र लिखा है. उसको कल मैंने देखा है. मैं उसका जवाब बना रहा हूं. सोमवार को जवाब दूंगा. नरेंद्र सिंह तोमर ने अपने पत्र में लिखा है कि मैं किसान हूं.मैंने रात के अंधेरे में नहरें बनाई हैं, पानी फेरा है. लेकिन 2019 के उनके शपथ पत्र को मैंने देखा है. जिसमें उन्होंने बताया है कि मेरे पास 1 इंच कृषि भूमि नहीं है. यानी कि वह किसान नहीं हैं. अगर किसान नहीं है, तो क्या मजदूरी करके पानी दे रहे थे.
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने शनिवार को कृषि कानून और बढ़ती हुई महंगाई के विरोध में प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया था. जिसके बाद आज जिला और ब्लॉक स्तर भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. भोपाल में रोशनपुरा चौराहे पर भी विरोध प्रदर्शन हुआ. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी व पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष कुणाल चौधरी शामिल हुए.