भोपाल। केंद्र सरकार ने साल 2020 के पद्मश्री अवार्ड की घोषणा कर दी है. जिसमें सिंगर अदनान सामी का नाम शामिल होने पर सियासत गरमा गई है. कांग्रेस नेता व पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब उन्होंने अदनान सामी को नागरिकता देने की सिफारिश की थी तो उन्हें खूब आलोचना का सामना करना पड़ा था. उन्हें खुशी है कि उन्हें नागरिकता मिली और पद्मश्री भी.
अगर केंद्र सरकार एक पाकिस्तानी मुस्लिम को नागरिकता दे सकती है, तो सीएए लाने की क्या जरूरत है. उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये कानून हिंदुओं और मुसलमानों के बीच दरार पैदा करने के लिए लागू किया गया है. इस कानून की देश में कोई जरुरत ही नहीं थी.
बता दें केंद्र सरकार की साल 2020 की पद्मश्री लिस्ट में बॉलीवुड की 6 हस्तियां एकता कपूर,कंगना रनौत, करण जौहर, सुरेश वाडकर, सरिता जोशी समेत अदनान सामी शामिल हैं.