भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर का निधन बुधवार सुबह हो गया है. पिछले 11 दिनों से अस्पताल में भर्ती बाबूलाल गौर की हालत नाजुक होने पर उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था.
बाबूलाल गौर स्वास्थ्य खराब होने के चलते करीब 11 दिनों से राजधानी भोपाल के निजी अस्पताल में भर्ती थे, उन्हें डॉक्टरों की विशेष निगरानी में रखा गया था. बताया जा रहा है कि जब गौर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था. तब उनके शरीर में काफी मूवमेंट हो रहे थे. लेकिन मूवमेंट कम होने के बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था. बाबूलाल गौर के निधन की खबर से बीजेपी में शोक की लहर है.