भोपाल। राज्यपाल लालजी टंडन ने गरीबों को वितरण के लिये राजभवन में बनाए जा रहे भोजन की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने आज सुबह राजभवन के रसोई घर में भोजन पैकेट में रखी जाने वाली खाद्य सामग्री की जानकारी ली. साथ ही स्वच्छता व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इसके अलावा राज्यपाल ने भोजन को खुद भी चखा.
-
राज्यपाल श्री लाल जी टंडन ने गरीबों की मदद की पहल की है। उनके निर्देश पर लॉक डाउन के दौरान राजभवन द्वारा भोजन के पैकेटों का वितरण किया जा रहा है। श्री टंडन राजभवन के रसोई घर में पहुँचे वहाँ भोजन निर्माण व्यवस्थाओं की स्वच्छता शुद्धता की जानकारी ली। #MPFightsCorona @JansamparkMP pic.twitter.com/6jEbsv0y4V
— Governor of Madhya Pradesh (@GovernorMP) March 30, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">राज्यपाल श्री लाल जी टंडन ने गरीबों की मदद की पहल की है। उनके निर्देश पर लॉक डाउन के दौरान राजभवन द्वारा भोजन के पैकेटों का वितरण किया जा रहा है। श्री टंडन राजभवन के रसोई घर में पहुँचे वहाँ भोजन निर्माण व्यवस्थाओं की स्वच्छता शुद्धता की जानकारी ली। #MPFightsCorona @JansamparkMP pic.twitter.com/6jEbsv0y4V
— Governor of Madhya Pradesh (@GovernorMP) March 30, 2020राज्यपाल श्री लाल जी टंडन ने गरीबों की मदद की पहल की है। उनके निर्देश पर लॉक डाउन के दौरान राजभवन द्वारा भोजन के पैकेटों का वितरण किया जा रहा है। श्री टंडन राजभवन के रसोई घर में पहुँचे वहाँ भोजन निर्माण व्यवस्थाओं की स्वच्छता शुद्धता की जानकारी ली। #MPFightsCorona @JansamparkMP pic.twitter.com/6jEbsv0y4V
— Governor of Madhya Pradesh (@GovernorMP) March 30, 2020
राज्यपाल लालजी टंडन ने खाना बनाने वालों स्वच्छता के नियमों का कड़ा पालन करने और शुद्ध एवं स्वादिष्ट भोजन बनाने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि कोरोना से संघर्ष के इस दौर में हम सबका ये दायित्व है कि कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहे. राजभवन की ये सांकेतिक पहल है, ताकि समाज के सक्षम लोग इससे प्रेरणा लेकर गरीबों और जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ सकें.
राज्यपाल ने राजभवन कर्मियों से कहा कि संकट की इस घड़ी में आपकी सेवा वास्तव में देश की सेवा है. उन्होंने कहा कि भोजन तैयार करने की आकस्मिक व्यवस्थाओं की तैयारी रखें. ताकि जरुरत पड़ने पर राजभवन प्रशासन को तत्काल और अधिक फूड पैकेट उपलब्ध करा सकें.