ETV Bharat / state

खाद्य विभाग हुआ सक्रिय, कई दुकानों से जांच के लिए भेजे गए पनीर और दूध के सैंपल - भोपाल में पनीर में मिलावट

मिलावटखोरों के खिलाफ अब खाद्य विभाग सक्रिय हो गया है. खाद्य विभाग को सूचना मिली थी कि कुछ जगह दूध और पनीर में मिलावट की जा रही है, जिसके तहत कई दुकानों से पनीर और दूध के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं.

food department took samples of paneer and milk
खाद्य विभाग ने पनीर और दूध के नमूने लिए
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 10:10 AM IST

Updated : Jun 27, 2020, 10:16 AM IST

भोपाल। प्रदेश में अनलॉक-वन की शुरूआत के साथ ही सभी दुकानें भी कई शहरों में खुलने लगी हैं. साथ ही इस दौरान अब दूध और पनीर की मांग भी बढ़ने लगी है. शहर में एक बार फिर से होटल खुल गए हैं, जिसके बाद से ही पनीर और दूध की खपत काफी बढ़ गई है, लेकिन कुछ जगह से दूध और पनीर में मिलावट किए जाने की सूचनाएं भी खाद्य विभाग को मिल रही हैं, जिसे देखते हुए अब खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा दुकानों का औचक निरीक्षण कर सैंपल लिए जा रहे हैं.

संभागायुक्त कवींद्र कियावत के निर्देश के बाद खाद्य विभाग ने पिछले 5 दिनों में कई दुकानों पर औचक निरीक्षण करते हुए दूध के सैंपल लिए थे, लेकिन अब पनीर के भी सैंपल लेना शुरू कर दिए हैं, 26 जून यानि शुक्रवार को खाद्य विभाग के अधिकारियों ने राजधानी के विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर दूध और पनीर की जांच की है. खाद्य विभाग के अधिकारियों ने करोद, इंद्रपुरी, कोलार, लालघाटी, हलालपुर, संजीव नगर से खुले दूध और पनीर के 5 नमूने खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम के अंतर्गत जांच के लिए हैं. डेयरी के पनीर की भी इस दौरान जांच की गई है.

संभागायुक्त कविंद्र कियावत के निर्देश पर बारिश शुरू होने के बाद दूध और दूध से बने अन्य पदार्थों की जांच का अभियान लगातार जारी है. राजधानी में खाद्य सुरक्षा विभाग की दो टीमों ने शहर और ग्रामीण क्षेत्र की पांच डेयरियों से सैंपल लेकर जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा है. जांच में अगर मिलावट पाई जाती है, तो संबंधित दुकान और डेयरियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

प्रदेश में पूर्व सरकार द्वारा भी मिलावट के खिलाफ अभियान चलाया गया था, जिसे लोगों द्वारा भी काफी पसंद किया गया था, क्योंकि इस अभियान के तहत कई मिलावटखोरों को पकड़ा गया था. साथ ही ऐसे लोगों पर रासुका के तहत कार्रवाई भी की गई थी, लेकिन सत्ता परिवर्तन के साथ ही मिलावट के खिलाफ जारी अभियान ठंडे बस्ते में चला गया था. हालांकि यह अभियान अभी खाद्य विभाग द्वारा प्रदेश भर में शुरू नहीं किया गया है. केवल राजधानी में ही इस अभियान को चलाया जा रहा है.

भोपाल। प्रदेश में अनलॉक-वन की शुरूआत के साथ ही सभी दुकानें भी कई शहरों में खुलने लगी हैं. साथ ही इस दौरान अब दूध और पनीर की मांग भी बढ़ने लगी है. शहर में एक बार फिर से होटल खुल गए हैं, जिसके बाद से ही पनीर और दूध की खपत काफी बढ़ गई है, लेकिन कुछ जगह से दूध और पनीर में मिलावट किए जाने की सूचनाएं भी खाद्य विभाग को मिल रही हैं, जिसे देखते हुए अब खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा दुकानों का औचक निरीक्षण कर सैंपल लिए जा रहे हैं.

संभागायुक्त कवींद्र कियावत के निर्देश के बाद खाद्य विभाग ने पिछले 5 दिनों में कई दुकानों पर औचक निरीक्षण करते हुए दूध के सैंपल लिए थे, लेकिन अब पनीर के भी सैंपल लेना शुरू कर दिए हैं, 26 जून यानि शुक्रवार को खाद्य विभाग के अधिकारियों ने राजधानी के विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर दूध और पनीर की जांच की है. खाद्य विभाग के अधिकारियों ने करोद, इंद्रपुरी, कोलार, लालघाटी, हलालपुर, संजीव नगर से खुले दूध और पनीर के 5 नमूने खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम के अंतर्गत जांच के लिए हैं. डेयरी के पनीर की भी इस दौरान जांच की गई है.

संभागायुक्त कविंद्र कियावत के निर्देश पर बारिश शुरू होने के बाद दूध और दूध से बने अन्य पदार्थों की जांच का अभियान लगातार जारी है. राजधानी में खाद्य सुरक्षा विभाग की दो टीमों ने शहर और ग्रामीण क्षेत्र की पांच डेयरियों से सैंपल लेकर जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा है. जांच में अगर मिलावट पाई जाती है, तो संबंधित दुकान और डेयरियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

प्रदेश में पूर्व सरकार द्वारा भी मिलावट के खिलाफ अभियान चलाया गया था, जिसे लोगों द्वारा भी काफी पसंद किया गया था, क्योंकि इस अभियान के तहत कई मिलावटखोरों को पकड़ा गया था. साथ ही ऐसे लोगों पर रासुका के तहत कार्रवाई भी की गई थी, लेकिन सत्ता परिवर्तन के साथ ही मिलावट के खिलाफ जारी अभियान ठंडे बस्ते में चला गया था. हालांकि यह अभियान अभी खाद्य विभाग द्वारा प्रदेश भर में शुरू नहीं किया गया है. केवल राजधानी में ही इस अभियान को चलाया जा रहा है.

Last Updated : Jun 27, 2020, 10:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.