भोपाल। त्योहारों के करीब आते ही एक बार फिर खाद्य विभाग का अमला राजधानी में सक्रिय हो गया है. इसी कड़ी में बीती शाम गोविंदपुरा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित हल्दीराम के गोदाम पर खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों की टीम ने हल्दीराम के गोदाम में पहुंचकर छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान खाद्य विभाग की टीम को मौके पर एक्सपायरी डेट के कई सामान मिले हैं. इसके साथ ही पिपलानी चौराहे स्थित क्वालिटी दुकान का भी निरीक्षण किया गया.
हल्दीराम के गोदाम में छापेमार कार्रवाई के दौरान टीम ने पाया कि जितने भी कर्मचारी काम कर रहे थे, उनके बाल पूरी तरह से खुले थे, और उन्होंने हाथों में ग्लव्स भी नहीं पहने थे. साथ ही साथ कर्मचारी अपनी ड्रेस कोड में भी नहीं थे. वे सब गंदे कपड़ों और बनियान में काम कर रहे थे. साथ ही टीम ने एक्सपायरी डेट के 10 पैकेट अमचूर, 15 बोतल लाइम जूस और चार पैकेट अजवाइन जब्त किए हैं.
खाद्य विभाग के अधिकारियों ने मौके पर इन चीजों को नष्ट करवाया. साथ ही हल्दीराम के गुलाब जामुन, सोनपापड़ी, राजभोग, पापड़ समेत सात प्रोडक्ट के सैंपल कलेक्ट करके जांच के लिए राज्य खाद्य प्रयोगशाला में भेजा हैं. इसके अलावा क्वालिटी दुकान से भी सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं.