भोपाल। राजधानी भोपाल में लोग लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे थे और आखिरकार 27 दिनों के बाद शुक्रवार शाम से कई घंटों तक लोगों को तेज बारिश का नजारा देखने को मिला है. जहां एक तरफ इस बारिश ने लोगों को थोड़ी राहत दी है तो वहीं शहर के कई इलाकों में इस बारिश ने निगम के दावों की पोल खोलकर रख दी, बारिश की बजह से कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया, जिससे कई वाहन फंस गए.
शुक्रवार शाम से शुरू हुई तेज बारिश की वजह से शहर के कई निचले इलाकों में पानी भर गया है, तो वहीं राजधानी की कई सड़कों पर सही ढंग की निकासी ना होने की वजह से भी पानी ने लोगों को परेशान किया है. लगातार हो रही बारिश की वजह से 2 से 3 फीट तक सड़कों पर पानी भर जाने के कारण कई लोगों के वाहन भी इस पानी में फंस गए. शहर के बोर्ड ऑफिस चौराहे पर भी कई मोटरसाइकिल सवार पानी में फंसे हुए दिखाई दिए तो कहीं कार चालक भी परेशान होते हुए नजर आए.
इन इलाकों में जलभराव
लगातार जारी बारिश के चलते साकेत नगर के सेक्टर टू-ए, एमरॉल्ड पार्क सिटी साकेत नगर, 12 नंबर स्टाप, साईं बोर्ड झुग्गी बस्ती, कोटरा गंगानगर झुग्गी बस्ती, महामाई का बाग, ऐशबाग, नवीन नगर, ई-7 अरेरा कॉलोनी, लाला लाजपत राय सोसाइटी, 45 बंगले में पानी भर गया. कई इलाकों में लोगों के घरों तक में पानी भर गया.लगातार हो रही बारिश ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को भी काफी परेशान किया, कई लोगों के घरों में भी पानी भर गया है. बारिश का यह दौर देर रात तक लगातार जारी रहा. लगातार हो रही बारिश से कई क्षेत्रों में यातायात प्रभावित हुआ है. कई क्षेत्रों में स्थिति तो यह बन गई है कि लोग अपना वाहन पानी में ही खड़ा करके पैदल घर रवाना हो गए. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में भी इसी तरह की तेज बारिश होने के आसार बने हुए हैं.