ETV Bharat / state

समिट के पहले दिन 850 करोड़ रुपए के पांच प्रोजेक्ट का होगा लोकार्पण

प्रदेश के आर्थिक राजधानी इंदौर में 18 अक्टूबर को होने वाले मैग्नीफिसेंट मध्य प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट के पहले दिन सीए कमलनाथ 850 करोड़ रुपए के पांच प्रोजेक्ट का लोकार्पण करेंगे.

समिट के पहले दिन सीएम करेंगे पांच प्रोजेक्ट का लोकार्पण
author img

By

Published : Oct 15, 2019, 3:48 PM IST

भोपाल। इंदौर में 18 अक्टूबर को आयोजित होने वाले मैग्नीफिसेंट मध्य प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट के पहले दिन 850 करोड़ रुपए के पांच प्रोजेक्ट का मुख्यमंत्री कमलनाथ लोकार्पण करेंगे. वहीं प्रदेश सरकार ने 7 उद्योगों को विशेष पैकेज देने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं.

17 अक्टूबर को सीएम कमलनाथ धार जिले में बनने जा रही प्रदेश की पहली एकीकृत इंडस्ट्रियल टाउनशिप का लोकार्पण करेंगे, जिस पर 373 करोड़ रुपए खर्च होंगे, जबकि इसमें लगभग 262 हेक्टेयर जमीन उद्योगों के लिए आरक्षित रहेगी. इस पार्क में अनशन टायर्स, सिपला, श्रीराम पिस्टन सहित कुल 25 उद्योगों ने जमीन आवंटित करा ली है. इसमें 10 हेक्टेयर में लॉजिस्टिक हब तैयार किया जाएगा.

पार्क में 10 हजार करोड़ रुपए का निवेश और 15 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है. सीएम 225.92 करोड़ रुपए की पीथमपुर जल प्रदाय योजना, 140 करोड़ रुपए की सिन्हासा आईटी पार्क इंदौर, 60 करोड़ रुपए की आईएसटीबी इंदौर, 51 करोड़ रुपए की आईटी कमांड और कंट्रोल सेंटर का लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा 7 उद्योगों को विशेष पैकेज देने के आदेश जारी किए गए हैं, जिसमें मेपेक्स फार्मा, प्रोक्टर और गैंबल होम प्राइवेट लिमिटेड, एचईजी मंडीदीप, स्प्रिंगवे माइनिंग, सतगुरु सीमेंट, रालसन इंडिया, जयदीप इस्पात शामिल है.

भोपाल। इंदौर में 18 अक्टूबर को आयोजित होने वाले मैग्नीफिसेंट मध्य प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट के पहले दिन 850 करोड़ रुपए के पांच प्रोजेक्ट का मुख्यमंत्री कमलनाथ लोकार्पण करेंगे. वहीं प्रदेश सरकार ने 7 उद्योगों को विशेष पैकेज देने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं.

17 अक्टूबर को सीएम कमलनाथ धार जिले में बनने जा रही प्रदेश की पहली एकीकृत इंडस्ट्रियल टाउनशिप का लोकार्पण करेंगे, जिस पर 373 करोड़ रुपए खर्च होंगे, जबकि इसमें लगभग 262 हेक्टेयर जमीन उद्योगों के लिए आरक्षित रहेगी. इस पार्क में अनशन टायर्स, सिपला, श्रीराम पिस्टन सहित कुल 25 उद्योगों ने जमीन आवंटित करा ली है. इसमें 10 हेक्टेयर में लॉजिस्टिक हब तैयार किया जाएगा.

पार्क में 10 हजार करोड़ रुपए का निवेश और 15 हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है. सीएम 225.92 करोड़ रुपए की पीथमपुर जल प्रदाय योजना, 140 करोड़ रुपए की सिन्हासा आईटी पार्क इंदौर, 60 करोड़ रुपए की आईएसटीबी इंदौर, 51 करोड़ रुपए की आईटी कमांड और कंट्रोल सेंटर का लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा 7 उद्योगों को विशेष पैकेज देने के आदेश जारी किए गए हैं, जिसमें मेपेक्स फार्मा, प्रोक्टर और गैंबल होम प्राइवेट लिमिटेड, एचईजी मंडीदीप, स्प्रिंगवे माइनिंग, सतगुरु सीमेंट, रालसन इंडिया, जयदीप इस्पात शामिल है.

Intro:भोपाल। इंदौर में 18 अक्टूबर को आयोजित मैग्नीफिसेंट एमपी इन्वेस्टर समिट 1 दिन पहले 850 करोड़ रुपए के पांच प्रोजेक्ट का मुख्यमंत्री कमलनाथ लोकार्पण करेंगे। उधर सरकार ने 7 उद्योगों को विशेष पैकेज देने के आदेश जारी कर दिए हैं।


Body:वेस्टर्न समिति पहले 17 अक्टूबर को मुख्यमंत्री कमलनाथ धार जिले में बनने जा रही प्रदेश की पहली एकीकृत इंडस्ट्रियल टाउनशिप का लोकार्पण करेंगे इस पर ₹373 खर्च होंगे, जबकि इसमें लगभग 262 हेक्टर जमीन उद्योगों के लिए आरक्षित रहेगी। इस पार्क में अनशन टायर्स, सिपला, श्रीराम पिस्टन सहित कुल 25 उद्योगों ने जमीन आवंटित करा ली है। इसमें 10 हेक्टेयर में लॉजिस्टिक हब तैयार होगा। पार्क में 10 हजार करोड़ रुपए का निवेश और 15000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। मुख्यमंत्री 225.92 करोड की पीथमपुर जल प्रदाय योजना, 140 करोड़ रुपए की सिन्हासा आईटी पार्क इंदौर, 60 करोड़ की आईएसटीबी इंदौर, 51 करोड रुपए की आईटी कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा 7 उद्योगों को विशेष पैकेज देने के आदेश जारी हो गए, इनमें मेपेक्स फार्मा, प्रोक्टर एंड गैंबल होम प्राइवेट लिमिटेड, एचईजी मंडीदीप, स्प्रिंगवे माइनिंग, सतगुरु सीमेंट, रालसन इंडिया, जयदीप इस्पात शामिल है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.