भोपाल| देश के प्रसिद्ध अभिनेता और लेखक गिरीश कर्नाड की स्मृति में पांच दिवसीय फिल्म समारोह का आयोजन किया जा रहा है. यह फिल्म समारोह रंगमंच के हृदय स्थल भारत भवन में आयोजित किया जाएगा. इस दौरान फिल्म अभिनेता गिरीश कर्नाड को रंग कर्मियों द्वारा श्रद्धांजलि दी जाएगी.
भारत भवन में एकाग्र श्रृंखला के तहत प्रसिद्ध अभिनेता और लेखक गिरीश कर्नाड की कई फिल्मों का प्रदर्शन 14 से 18 जुलाई तक किया जाएगा. जिसमें पहले दिन प्रसिद्ध निर्देशक श्याम बेनेगल द्वारा निर्देशित फिल्म 'मंथन' का प्रस्तुतीकरण होगा. 17 व 18 जुलाई को निर्देशक नागेश कुकुनूर की फिल्म 'इकबाल' और 'डोर' का प्रदर्शन किया जाएगा.
भारत भवन के अधिकारी पीके तिवारी ने बताया कि मशहूर फिल्म अभिनेता गिरीश कर्नाड का 10 जून को निधन हो गया था. रंग कर्मियों के द्वारा उनको श्रद्धांजलि स्वरुप यह फिल्म समारोह आयोजित किया जा रहा है. क्योंकि लेखक और अभिनेता रहे गिरीश कर्नाड का रंगमंच से गहरा लगाव रहा है और वे लंबे समय तक रंगमंच से जुड़े रहे हैं.
बता दें कि फिल्म अभिनेता गिरीश कर्नाड ने साल 1970 में कन्नड़ फिल्म 'संस्कार' से अपने फिल्मी सफर की शुरूआत की थी. उनकी पहली फिल्म को ही कन्नड़ सिनेमा के लिए राष्ट्रपति का गोल्डन लोटस पुरस्कार मिला था. गिरीश कर्नाड को उनके किए गए कार्यों के लिए देश के कई बड़े पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है.