भोपाल। अब राजधानी भोपाल में यातायात पुलिस और पुलिस के जवानों को यातायात व्यवस्था सुधारने के अलावा प्राथमिक उपचार की ट्रेनिंग की दी जा रही है, जिससे कि एक्सीडेंट में घायलों को बचाने में सहयोग मिल सके. इस क्रम में शुक्रवार को यातायात विभाग में तैनात पुलिसकर्मियों को जिला अस्पताल की टीम ने ट्रेनिंग दी.
ट्रेनिंग में डॉक्टरों ने यातायात पुलिस कर्मियों को फर्स्ट एड देने के विधी और खून रोकने के तरीकों के बारे में बताया. इसके अलावा
- घायल को हॉस्पिटल कैसे ले जाया जाए
- अगर एंबूलेंस आने में देरी होती है तो उन्हें पुलिस के वाहन में कैसे ले जाया जा सकता है
- घायल को अस्पताल ले जाते समय कैसे लेटाया जाए
- अलग-अलग तरह की चोट में किस तरह से प्राथमिक उपचार किया जाए
30 नोडल अधिकारी ट्रेनिंग में मौजूद
ट्रेनिंग मैं अलग-अलग चेकिंग पॉइंट के 30 नोडल अधिकारी के साथ ही कई पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे, जिन्हें पूरी तरह से यह जानकारी दी गई है, जिससे शहर में एक्सीडेंट और उससे होने वाली मौतों को कम किया जा सके.
देश भर में सड़क सुरक्षा माह
राजधानी में 32वां सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. भारत सरकार के निर्देश अनुसार इस माह में सड़क सुरक्षा के लिए तमाम कदम उठाए जा रहे हैं. वहीं वाहन चालकों के अलावा सड़क और सुरक्षा से जुड़े तमाम विभागों के कर्मचारियों को कई तरह की ट्रेनिंग दी दजा रही है.