ETV Bharat / state

कॉल पर बैंक मैनेजर बन लूट लिए 37 हजार 500 रुपए, सवा दो साल बाद मामला दर्ज - भोपाल में लूट

भोपाल के ईंटखेड़ी इलाके में एक व्यक्ति के साथ फोन कॉल कर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. धोखाधड़ी करने वाले अज्ञात व्यक्ति ने अपने आप को बैंक मैनेजर बताकर बंद ATM कार्ड को चालू करने के नाम पर 37 हजार 500 रुपए लूटे.

concept image
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Nov 4, 2020, 4:36 PM IST

भोपाल। जिले में एक फोन कॉल कर बंद ATM कार्ड को चालू कराने के बहाने करीब 37 हजार 500 रुपए का फ्रॉड करने के मामले में करीब सवा दो साल बाद सामने आई है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर फ्रॉड करने वाले आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Police station Itkhedi
थाना ईंटखेड़ी

मामला ईंटखेड़ी इलाके का है, जहां के रहने वाले फरियादी राजेंद्र कुमार पांडे को अगस्त 2018 में एक कॉल आया. उस कॉल में अज्ञात व्यक्ति ने अपने आप को बैंक मैनेजर बताया और फिर फरियादी से कहा कि आपका ATM कार्ड बंद हो चुका है, क्या आप इसे फिर से चालू करवाना चाहते हैं? जब राजेंद्र ने हां, कर दी तो फोनधारक ने कहा कि आप अपने ATM कार्ड के पीछे लिखा 16 डिजिट वाला नंबर और पिन नंबर बता दो. डिटेल मैसेज करने के लिए उसने दूसरा मोबाइल नंबर दिया था. राजेंद्र उसके झांसे में आ गया और दोनों ही नंबर बता दिए.

ये भी पढ़ें- सट्टे में पैसा हारने पर लूट की वारदात को दिया अंजाम, मीटर रीडिंग के बहाने घर में घुसे थे आरोपी

राजेंद्र ने जैसे ही नंबर बताया वैसे ही कुछ मिनटों में उसके खाते से 37 हजार 500 रुपए निकल गए. जब राजेंद्र के पास पैस निकलने का मैसेज आया तो उन्होंने तुरंत ही दोनों नंबरों पर फोन किया लेकिन तब तक वे नंबर बंद हो चुके थे. फरियादी राजेंद्र ने इस मामले की शिकायत साइबर सेल और क्राइम ब्रांच के साथ-साथ वरिष्ठ अधिकारियों से की थी. करीब सवा दो साल तक चली जांच के बाद ईंटखेड़ी पुलिस ने इस मामले में अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ ठगी का प्रकरण दर्ज कर लिया लिया है.

भोपाल। जिले में एक फोन कॉल कर बंद ATM कार्ड को चालू कराने के बहाने करीब 37 हजार 500 रुपए का फ्रॉड करने के मामले में करीब सवा दो साल बाद सामने आई है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर फ्रॉड करने वाले आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Police station Itkhedi
थाना ईंटखेड़ी

मामला ईंटखेड़ी इलाके का है, जहां के रहने वाले फरियादी राजेंद्र कुमार पांडे को अगस्त 2018 में एक कॉल आया. उस कॉल में अज्ञात व्यक्ति ने अपने आप को बैंक मैनेजर बताया और फिर फरियादी से कहा कि आपका ATM कार्ड बंद हो चुका है, क्या आप इसे फिर से चालू करवाना चाहते हैं? जब राजेंद्र ने हां, कर दी तो फोनधारक ने कहा कि आप अपने ATM कार्ड के पीछे लिखा 16 डिजिट वाला नंबर और पिन नंबर बता दो. डिटेल मैसेज करने के लिए उसने दूसरा मोबाइल नंबर दिया था. राजेंद्र उसके झांसे में आ गया और दोनों ही नंबर बता दिए.

ये भी पढ़ें- सट्टे में पैसा हारने पर लूट की वारदात को दिया अंजाम, मीटर रीडिंग के बहाने घर में घुसे थे आरोपी

राजेंद्र ने जैसे ही नंबर बताया वैसे ही कुछ मिनटों में उसके खाते से 37 हजार 500 रुपए निकल गए. जब राजेंद्र के पास पैस निकलने का मैसेज आया तो उन्होंने तुरंत ही दोनों नंबरों पर फोन किया लेकिन तब तक वे नंबर बंद हो चुके थे. फरियादी राजेंद्र ने इस मामले की शिकायत साइबर सेल और क्राइम ब्रांच के साथ-साथ वरिष्ठ अधिकारियों से की थी. करीब सवा दो साल तक चली जांच के बाद ईंटखेड़ी पुलिस ने इस मामले में अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ ठगी का प्रकरण दर्ज कर लिया लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.