ETV Bharat / state

भोपाल के अलग- अलग थानों में 64 विदेशी जमातियों के खिलाफ मामला दर्ज, होगी गिरफ्तारी

author img

By

Published : Apr 10, 2020, 1:07 PM IST

Updated : Apr 10, 2020, 2:48 PM IST

पुलिस से सहयोग नहीं करने और लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में राजधानी भोपाल की पुलिस ने अलग- अलग थानों में कुल 64 विदेशी और 10 देशी जमातियों के साथ- साथ उनकी मदद करने वाले 13 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

fir registered on 64 foreign jamaati in bhopal
विदेशी जमातियों पर एफआईआर दर्ज

भोपाल। राजधानी की पुलिस ने विदेशी जमातियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 64 विदेशी और 10 देशी जमतियों पर अलग-अलग थानों में मामला दर्ज किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों की मदद करने वाले 13 अन्य लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है. इनके खिलाफ वीजा उल्लंघन का भी मामला दर्ज किया गया है, पुलिस ने सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार करने की भी बात कही है.

fir-registered-on-64-foreign-jamaati-in-bhopal
64 विदेशी जमातियों के खिलाफ मामला दर्ज, होगी गिरफ्तारी

इन पर शासकीय आदेश और वीजा उल्लंघन करने के साथ ही आपदा प्रबंधन अधिनियम धारा 13, 14, विदेशीय विषय अधिनियम 1964 के तहत ऐशबाग, मंगलवारा, श्यामला हिल्स, पिपलानी और तलैया थाने में केस दर्ज किए हैं. विदेशों से आए इन जमाती ने भोपाल पहुंचने पर स्थानीय पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी थी. साथ लॉकडाउन के दौरान शासकीय आदेशों को भी नहीं माना था.

fir-registered-on-64-foreign-jamaati-in-bhopal
64 विदेशी जमातियों के खिलाफ मामला दर्ज

वीजा नियमों का किया उल्लंघन
इन्होंने वीजा का भी उल्लंघन किया है. पुलिस अब जल्द इनकी गिरफ्तारी करेगी. बताया जा रहा है कि, जिन जमातियों पर एफआईआर दर्ज की गई. उनमें पॉजिटिव मरीज भी शामिल है. साथ में कई ऐसे आरोपी बनाए गए जो कि 14 दिन के क्‍वारंटाइन में रखे गए हैं.

fir-registered-on-64-foreign-jamaati-in-bhopal
64 विदेशी जमातियों के खिलाफ मामला दर्ज
जमातियों से संक्रमण का खतरा

देश भर के कई शहरों के बाद भोपाल में जमातियों की वजह से कोरोना का सबसे बड़ा खतरा आ गया है. बीस पॉजिटिव जमातियों से एक हजार से भी ज्यादा लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा है. बताया जा रहा है कि, यह जमाती तीन सौ लोगों के सीधे संपर्क में आए थे. इन सभी तीन सौ लोगों को क्‍वारंटाइन किया जा रहा है. जबकि बाकी के सात सौ लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. इसके अलावा शहर के चिन्हित किए गए 24 कंटेनमेंट एरिया में बाहरी व्यक्तियों के आने पर गिरफ्तारी होगी.

fir-registered-on-64-foreign-jamaati-in-bhopal
64 विदेशी जमातियों के खिलाफ मामला दर्ज

भोपाल। राजधानी की पुलिस ने विदेशी जमातियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 64 विदेशी और 10 देशी जमतियों पर अलग-अलग थानों में मामला दर्ज किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों की मदद करने वाले 13 अन्य लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है. इनके खिलाफ वीजा उल्लंघन का भी मामला दर्ज किया गया है, पुलिस ने सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार करने की भी बात कही है.

fir-registered-on-64-foreign-jamaati-in-bhopal
64 विदेशी जमातियों के खिलाफ मामला दर्ज, होगी गिरफ्तारी

इन पर शासकीय आदेश और वीजा उल्लंघन करने के साथ ही आपदा प्रबंधन अधिनियम धारा 13, 14, विदेशीय विषय अधिनियम 1964 के तहत ऐशबाग, मंगलवारा, श्यामला हिल्स, पिपलानी और तलैया थाने में केस दर्ज किए हैं. विदेशों से आए इन जमाती ने भोपाल पहुंचने पर स्थानीय पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी थी. साथ लॉकडाउन के दौरान शासकीय आदेशों को भी नहीं माना था.

fir-registered-on-64-foreign-jamaati-in-bhopal
64 विदेशी जमातियों के खिलाफ मामला दर्ज

वीजा नियमों का किया उल्लंघन
इन्होंने वीजा का भी उल्लंघन किया है. पुलिस अब जल्द इनकी गिरफ्तारी करेगी. बताया जा रहा है कि, जिन जमातियों पर एफआईआर दर्ज की गई. उनमें पॉजिटिव मरीज भी शामिल है. साथ में कई ऐसे आरोपी बनाए गए जो कि 14 दिन के क्‍वारंटाइन में रखे गए हैं.

fir-registered-on-64-foreign-jamaati-in-bhopal
64 विदेशी जमातियों के खिलाफ मामला दर्ज
जमातियों से संक्रमण का खतरा

देश भर के कई शहरों के बाद भोपाल में जमातियों की वजह से कोरोना का सबसे बड़ा खतरा आ गया है. बीस पॉजिटिव जमातियों से एक हजार से भी ज्यादा लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा है. बताया जा रहा है कि, यह जमाती तीन सौ लोगों के सीधे संपर्क में आए थे. इन सभी तीन सौ लोगों को क्‍वारंटाइन किया जा रहा है. जबकि बाकी के सात सौ लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. इसके अलावा शहर के चिन्हित किए गए 24 कंटेनमेंट एरिया में बाहरी व्यक्तियों के आने पर गिरफ्तारी होगी.

fir-registered-on-64-foreign-jamaati-in-bhopal
64 विदेशी जमातियों के खिलाफ मामला दर्ज
Last Updated : Apr 10, 2020, 2:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.