भोपाल। 'मैं भी चौकीदार' स्लोगन को लेकर प्रदेश की राजनीति में लगातार बवाल मचा हुआ है. चौकीदार चोर के विज्ञापन पर रोक लगने के बाद अब परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. बताया जा रहा है कि चौकीदार को लेकर अमर्यादित टिप्पणी पर मंत्री के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. वहीं बीजेपी आयोग के इस फैसले से खुश है.
इससे पहले सागर कलेक्टर प्रीति मैथिल ने जांच कर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला नहीं पाया था. कलेक्टर के जवाब से मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय संतुष्ट नहीं हुआ था. लिहाजा आयोग के दोबारा जांच कराने के बाद मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने चौकीदर को लेकर टिप्पणी की थी.
इस पर बीजेपी ने निर्वाचन आयोग से मंत्री गोविंद सिंह राजपूत सहित दूसरे दो मंत्रियों बृजेंद्र सिंह राठौर और हर्ष यादव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. राज्य निर्वाचन आयोग ने सागर कलेक्टर से शिकायत की जांच रिपोर्ट मांगी थी. कलेक्टर द्वारा भेजी गई रिपोर्ट में राजपूत के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला नहीं पाया गया था. हालांकि इस रिपोर्ट में यह जरूर कहा गया था कि इतने बड़े पद पर बैठे व्यक्ति को भाषा की मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए. इस जवाब को सीईओ ऑफिस में अमान्य करते हुए दोबारा परीक्षण करके कार्रवाई करने के लिए कहा था.
इसके बाद ही राजपूत के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. वहीं इस मामले में बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता राहुल कोठारी का कहना है कि मंत्री गोविंद सिंह राजपूत लगातार अपनी बद जुबानी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि आयोग ने जांच के बाद उस मामले में अपनी विवेचना पूरी कर ली है. तत्काल प्रभाव से एसडीएम सागर को बोल कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह की भाषा का उपयोग दोबारा न हो आयोग को इसकी चिंता करनी चाहिए.