भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना (Covid-19) महामारी के चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने बहुत सारी घोषणाएं की थीं. उसमें से एक बड़ी घोषणा थी कि कोरोना से मृत व्यक्ति के परिवार को एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. लेकिन आज तक इस मामले में कोई लिखित आदेश जिला प्रशासन को प्राप्त नहीं हुआ है और न ही इसके लिए कोई प्रक्रिया निर्धारित की गई है.
SC-ST महिलाओं को लेकर की गई सरकार की घोषणा का विरोध, कहा- 'निर्णय पर फिर से विचार करे सरकार'
कोरोना (Covid-19) की दूसरी लहर के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कई घोषणाएं की थी. लेकिन आधी से ज्यादा योजनाएं जमीनी स्तर तक ही नहीं पहुंच सकी हैं. इनमें से एक घोषणा ये भी थी कि सरकार कोरोना से मृत व्यक्ति के परिवार को एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराएगी. आरोप है कि महामारी का असर कम होते ही सरकार अपने वादे भी भूल गई है. जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
सीएम की घोषणा के बावजूद किसानों और बाढ़ पीड़ितों को नहीं मिला मुआवजा
नहीं मिला आज तक कोई लिखित आदेश
20 मई 2021 को की गई घोषणा के संबंध में आज तक किसी प्रकार का कोई लिखित आदेश जारी नहीं किया गया है. जिसके चलते लोग कार्यालयों के चक्कर लगाने के लिए मजबूर हैं. नगरीय निकाय या अन्य सरकारी दफ्तर पहुंच रहे लोगों को एक ही जवाब दिया जा रहा है कि उन्हें किसी तरह का कोई आदेश नहीं मिला है.