भोपाल। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर देशभर में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस मौके पर भोपाल में शासकीय ललित कला महाविद्यालय के छात्रों द्वारा बनाई गई पेंटिंग का संस्कृति विभाग की ओर प्रदर्शनी लगाई गई.
पेंटिंग के माध्यम से छात्रों ने महात्मा गांधी की मध्य प्रदेश यात्रा को अपने कैनवास पर उतारा है. इस प्रदर्शनी में शासकीय ललित कला महाविद्यालय ग्वालियर, धार, खंडवा, इंदौर और जबलपुर के कलाकारों की श्रेष्ठ चयनित कलाकृतियों को प्रदर्शित किया गया.
महाविद्यालयों में कार्यशाला का भी आयोजन किया गया था. जिसमें इस प्रदर्शनी के लिए चित्र तैयार हुए है. बता दें कि संस्कृति विभाग की योजना है कि इस तरह की प्रदर्शनी को समय-समय पर मध्य प्रदेश के दूसरे शहरों में भी आयोजित किया जाएगा.