भोपाल। राजधानी भोपाल में आबकारी विभाग की टीम ने देर रात एक बड़े रेस्टोरेंट से अंग्रेजी शराब बरामद किया है, इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए देसी शराब की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है, इन क्षेत्रों में लंबे समय से अवैध शराब बनाने का कारोबार किया जा रहा था.
आबकारी विभाग के कंट्रोलर डीडी शुक्ला ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि राजधानी के कुछ बड़े रेस्टोरेंट में अवैध रूप से शराब परोसी जा रही है, देर रात राजधानी के कान्हा फन सिटी में छापेमारी कर अवैध विदेशी शराब बरामद की गई है. इसके अलावा सुबह के समय भी छावनी पठार अर्जुन नगर क्षेत्र में हुई कार्रवाई में बड़ी मात्रा में देसी शराब जब्त की गई है. उन्होंने बताया कि लंबे समय से इस क्षेत्र में देसी शराब बनाने का काम किया जा रहा है.
ये ग्रामीण देसी शराब को छिपा देते थे, ताकि लोगों की नजर न पड़े. क्षेत्र में करीब 200 गड्ढों के अंदर देसी महुआ से शराब बनाई जा रही थी. जिसे टीम ने नष्ट कर दिया है, साथ ही संबंधित लोगों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है.