ETV Bharat / state

पहली बार पीएम करेंगे UNSC की अध्यक्षता, MP विधानसभा का मानसून सत्र, पढ़ें ईटीवी भारत टॉप न्यूज - ईटीवी भारत टॉप न्यूज

कल और आज की बड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए क्लिक करें यहां. आज की वो खबरें जिन पर आपकी नजर बनी रहेगी और कल की बड़ी खबरें, जिसके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे. ईटीवी भारत की एक्सप्लेनर और स्पेशल के बारे में जानें.

top news
टॉप न्यूज
author img

By

Published : Aug 9, 2021, 6:44 AM IST

आज की प्रमुख खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें

1- पीएम मोदी यूएनएससी की बैठक की करेंगे अध्यक्षता

भारत अभी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य है. इसका कार्यकाल एक जनवरी से शुरू हुआ है. दो साल तक का कार्यकाल है. इस महीने भारत ही बैठक की अध्यक्षता कर रहा है. पीएम मोदी आज बैठक की अध्यक्षता करेंगे. यह ऐतिहासिक पल है. इससे पहले किसी भी भारतीय पीएम ने ऐसी बैठक की अध्यक्षता नहीं की है. पढ़िए पूरी खबर.

2-सोमवार से MP विधानसभा का मानसून सत्र, विपक्ष ने की बेरोजगारी, महिला अपराध पर चर्चा की मांग
मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरू होगा. उससे पहले बीते रविवार को सर्वदलीय बैठक का आयोजन हुआ. इस दौरान विधानसभा सचिवालय द्वारा तैयार की गई असंसदीय शब्द एवं वाक्यांश संग्रह पुस्तिका का विमोचन भी हुआ.

3- सत्ता समीकरणों का सोमवार : विपक्षियों की बैठक, पीएम का तोहफा व राहुल का कश्मीर कनेक्शन

संसद का मॉनसून सत्र अब समाप्ति की ओर है लेकिन यदि हम मुद्दों पर चर्चा की बात करें तो चर्चा नहीं हो पाई. संसद का मौजूदा सत्र 13 अगस्त तक चलने वाला है ऐसे में विपक्षी केंद्र पर अंतिम हमला करने की रणनीति के तहत 9 अगस्त को बैठक करने वाला है. पढ़िए पूरी खबर.


कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए

1- टोक्यो ओलंपिक की समाप्ति, भारत के लिए रहा बेहद खास

टोक्यो ओलंपिक गेम रविवार को समाप्त हो गया. रंगारंग कार्यक्रम के जरिए इसका समापन हुआ. भारत के लिए यह ओलंपिक ऐतिहासिक रहा. एथलेटिक्स में पहली बार किसी भारतीय खिलाड़ी ने स्वर्ण मेडल हासिल किया. इससे पहले भारत ने इतने मेडल एक ओलंपिक में कभी नहीं जीते थे. पढ़िए पूरी खबर.

2- जम्मू-कश्मीर : 45 जगहों पर एनआईए की छापेमारी

एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में जमात-ए-इस्लामी से जुड़े सदस्यों के खिलाफ रविवार को कई स्थानों पर छापे मारे. करीब दो साल पहले केंद्र ने आतंकवाद रोधी कानूनों के तहत इस धार्मिक समूह पर प्रतिबंध लगाया था. अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर के लगभग सभी जिलों और जम्मू क्षेत्र में रामबन, किश्तवाड़, डोडा और राजौरी समेत कुछ जिलों में जमात-ए-इस्लामी के सदस्यों के मकानों तथा कार्यालयों पर 45 से अधिक जगहों पर छापे मारे गए. विस्तार से पढ़ें खबर.

3-मोक्ष की राह कठिन ! अर्थी को कंधे पर लेकर 4 फीट पानी में से निकाली अंतिम यात्रा

गुना। भारी बारिश के कारण जिले के कई इलाकों में बाढ़ का कहर देखने को मिला. भदौरा गांव भी अतिवृष्टि की वजह से जलमग्न हो गया. इस दौरान जब यहां एक बुजुर्ग की मौत भी हो गई. बुजुर्ग के अंतिम संस्कार में परिजनों को मशक्कत का सामना करना पड़ा. बुजुर्ग की अंतिम यात्रा 3 से 4 फीट तक भरे पानी में से निकालनी पड़ी. यह घटना 6 अगस्त की बताई जा रही है. सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सुर्खियां बनी हुई है. देखें वीडियो.

4- कोविशील्ड और कोवैक्सीन का मिक्स डोज असरदार : आईसीएमआर

आईसीएमआर के एक अध्ययन में यह दावा किया गया है कि कोविड-19 रोधी टीका कोविशील्ड और कोवैक्सीन की एक-एक खुराक लेने से इस रोग के खिलाफ बेहतर प्रतिरोधक क्षमता विकसित हुई. यह अध्ययन उत्तर प्रदेश में 98 लोगों पर किया गया, जिनमें से 18 ने अनजाने में टीके की पहली खुराक कोविशील्ड और दूसरी खुराक कोवैक्सीन ले ली थी. पढ़िए पूरी खबर.

5-MP विधानसभा में बैन है पप्पू, फेंकू, बंटाधार समेत कई असंसदीय शब्द, जारी की गई पुस्तिका

विधानसभा में अब विधायक पप्पू, फेंकू, बंटाधार समेत कई असंसदीय शब्दों को नहीं बोल पाएंगे. विधानसभा सचिवालय ने असंसदीय शब्द एवं वाक्यांश संग्रह नाम से पुस्तिका जारी की है. इस पुस्तिका में उन शब्दों का समावेश किया है, जिनका इस्तेमाल विधानसभा में नहीं करना है. पढ़ें पूरी खबर.

6- अब आप कुछ ही सेकेंड में पा सकते हैं व्हाट्सएप से वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट

अब आप वॉट्सएप पर कुछ ही सेकेंड में वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट पा सकते हैं. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट करके दी. क्या है इसकी प्रक्रिया, जानें.


EXCLUSIVE :

1- 'हैट्रिक गर्ल' वंदना कटारिया की मां जानिए क्यों हैं परेशान, CM धामी से की ये अपील

भारतीय महिला हॉकी प्लेयर वंदना कटारिया की मां ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से एक गुजारिश की है. उन्होंने कहा वह अपनी बेटी की स्वागत गाजे-बाजे के साथ साफ सुथरी आबोहवा में करना चाहती हैं, मगर उनके गांव की गलियां, मोहल्ले में चारों और गंदगी फैली हुई है. उसके माता-पिता से खास बाचतीत पेश है, क्लिक कर देखें.


SPECIAL

1-अकल्पनीय! इस मंदिर में अदृश्य शक्ति करती है पूजा, आज भी रहस्य बरकरार

मुरैना। जिला मुख्यालय से 60 से 70 किलोमीटर दूर पहाड़गढ़ इलाके के जंगल में ईश्वरा महादेव मंदिर स्थित है, बियाबान जंगल में स्थित ईश्वरा महादेव स्वयंभू हैं, मतलब कि ये शिवलिंग स्वयं प्रकट हुआ है. मान्यता के अनुसार रामायण काल में लंकापति रावण के भाई विभीषण ने इस मंदिर में आकर तपस्या की थी. पढ़ें पूरी खबर

आज की प्रमुख खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें

1- पीएम मोदी यूएनएससी की बैठक की करेंगे अध्यक्षता

भारत अभी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अस्थायी सदस्य है. इसका कार्यकाल एक जनवरी से शुरू हुआ है. दो साल तक का कार्यकाल है. इस महीने भारत ही बैठक की अध्यक्षता कर रहा है. पीएम मोदी आज बैठक की अध्यक्षता करेंगे. यह ऐतिहासिक पल है. इससे पहले किसी भी भारतीय पीएम ने ऐसी बैठक की अध्यक्षता नहीं की है. पढ़िए पूरी खबर.

2-सोमवार से MP विधानसभा का मानसून सत्र, विपक्ष ने की बेरोजगारी, महिला अपराध पर चर्चा की मांग
मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरू होगा. उससे पहले बीते रविवार को सर्वदलीय बैठक का आयोजन हुआ. इस दौरान विधानसभा सचिवालय द्वारा तैयार की गई असंसदीय शब्द एवं वाक्यांश संग्रह पुस्तिका का विमोचन भी हुआ.

3- सत्ता समीकरणों का सोमवार : विपक्षियों की बैठक, पीएम का तोहफा व राहुल का कश्मीर कनेक्शन

संसद का मॉनसून सत्र अब समाप्ति की ओर है लेकिन यदि हम मुद्दों पर चर्चा की बात करें तो चर्चा नहीं हो पाई. संसद का मौजूदा सत्र 13 अगस्त तक चलने वाला है ऐसे में विपक्षी केंद्र पर अंतिम हमला करने की रणनीति के तहत 9 अगस्त को बैठक करने वाला है. पढ़िए पूरी खबर.


कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए

1- टोक्यो ओलंपिक की समाप्ति, भारत के लिए रहा बेहद खास

टोक्यो ओलंपिक गेम रविवार को समाप्त हो गया. रंगारंग कार्यक्रम के जरिए इसका समापन हुआ. भारत के लिए यह ओलंपिक ऐतिहासिक रहा. एथलेटिक्स में पहली बार किसी भारतीय खिलाड़ी ने स्वर्ण मेडल हासिल किया. इससे पहले भारत ने इतने मेडल एक ओलंपिक में कभी नहीं जीते थे. पढ़िए पूरी खबर.

2- जम्मू-कश्मीर : 45 जगहों पर एनआईए की छापेमारी

एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में जमात-ए-इस्लामी से जुड़े सदस्यों के खिलाफ रविवार को कई स्थानों पर छापे मारे. करीब दो साल पहले केंद्र ने आतंकवाद रोधी कानूनों के तहत इस धार्मिक समूह पर प्रतिबंध लगाया था. अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर के लगभग सभी जिलों और जम्मू क्षेत्र में रामबन, किश्तवाड़, डोडा और राजौरी समेत कुछ जिलों में जमात-ए-इस्लामी के सदस्यों के मकानों तथा कार्यालयों पर 45 से अधिक जगहों पर छापे मारे गए. विस्तार से पढ़ें खबर.

3-मोक्ष की राह कठिन ! अर्थी को कंधे पर लेकर 4 फीट पानी में से निकाली अंतिम यात्रा

गुना। भारी बारिश के कारण जिले के कई इलाकों में बाढ़ का कहर देखने को मिला. भदौरा गांव भी अतिवृष्टि की वजह से जलमग्न हो गया. इस दौरान जब यहां एक बुजुर्ग की मौत भी हो गई. बुजुर्ग के अंतिम संस्कार में परिजनों को मशक्कत का सामना करना पड़ा. बुजुर्ग की अंतिम यात्रा 3 से 4 फीट तक भरे पानी में से निकालनी पड़ी. यह घटना 6 अगस्त की बताई जा रही है. सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सुर्खियां बनी हुई है. देखें वीडियो.

4- कोविशील्ड और कोवैक्सीन का मिक्स डोज असरदार : आईसीएमआर

आईसीएमआर के एक अध्ययन में यह दावा किया गया है कि कोविड-19 रोधी टीका कोविशील्ड और कोवैक्सीन की एक-एक खुराक लेने से इस रोग के खिलाफ बेहतर प्रतिरोधक क्षमता विकसित हुई. यह अध्ययन उत्तर प्रदेश में 98 लोगों पर किया गया, जिनमें से 18 ने अनजाने में टीके की पहली खुराक कोविशील्ड और दूसरी खुराक कोवैक्सीन ले ली थी. पढ़िए पूरी खबर.

5-MP विधानसभा में बैन है पप्पू, फेंकू, बंटाधार समेत कई असंसदीय शब्द, जारी की गई पुस्तिका

विधानसभा में अब विधायक पप्पू, फेंकू, बंटाधार समेत कई असंसदीय शब्दों को नहीं बोल पाएंगे. विधानसभा सचिवालय ने असंसदीय शब्द एवं वाक्यांश संग्रह नाम से पुस्तिका जारी की है. इस पुस्तिका में उन शब्दों का समावेश किया है, जिनका इस्तेमाल विधानसभा में नहीं करना है. पढ़ें पूरी खबर.

6- अब आप कुछ ही सेकेंड में पा सकते हैं व्हाट्सएप से वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट

अब आप वॉट्सएप पर कुछ ही सेकेंड में वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट पा सकते हैं. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट करके दी. क्या है इसकी प्रक्रिया, जानें.


EXCLUSIVE :

1- 'हैट्रिक गर्ल' वंदना कटारिया की मां जानिए क्यों हैं परेशान, CM धामी से की ये अपील

भारतीय महिला हॉकी प्लेयर वंदना कटारिया की मां ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से एक गुजारिश की है. उन्होंने कहा वह अपनी बेटी की स्वागत गाजे-बाजे के साथ साफ सुथरी आबोहवा में करना चाहती हैं, मगर उनके गांव की गलियां, मोहल्ले में चारों और गंदगी फैली हुई है. उसके माता-पिता से खास बाचतीत पेश है, क्लिक कर देखें.


SPECIAL

1-अकल्पनीय! इस मंदिर में अदृश्य शक्ति करती है पूजा, आज भी रहस्य बरकरार

मुरैना। जिला मुख्यालय से 60 से 70 किलोमीटर दूर पहाड़गढ़ इलाके के जंगल में ईश्वरा महादेव मंदिर स्थित है, बियाबान जंगल में स्थित ईश्वरा महादेव स्वयंभू हैं, मतलब कि ये शिवलिंग स्वयं प्रकट हुआ है. मान्यता के अनुसार रामायण काल में लंकापति रावण के भाई विभीषण ने इस मंदिर में आकर तपस्या की थी. पढ़ें पूरी खबर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.