भोपाल। कमलनाथ सरकार के एक साल पूरे होने पर सरकार ने आज विजन डॉक्यूमेंट- 2025 जारी किया गया. इस दौरान सामाजिक न्याय निशक्तजन कल्याण मंत्री लखन घनघोरिया ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने कहा कि विभाग में पिछले एक साल में कई उपलब्धियां हासिल की हैं. और आने वाले 4 सालों में भी विजन डॉक्यूमेंट के आधार पर प्रदेश में विकास के काम किए जाएंगे.
मंत्री लखन घनघोरिया ने कहा की अनुसूचित जातियां हमारे समाज का एक अभिन्न हिस्सा हैं. प्रदेश सरकार इस वर्ग के विकास और उत्थान के लिए प्रयासरत है. इन्हें आवास शिक्षा सुरक्षा और रोजगार दिलाने के लिए कई कार्यक्रम सरकार चला रही है. अनुसूचित जातियों के छात्रों को शिक्षा देने के लिए प्रदेश स्थानों पर आवासीय विद्यालय खोले गए हैं.
इसके साथ ही सरकार द्वारा ऐसी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिससे ईश्वर का ध्यान रखा जा सके. और इन्हें मुख्यधारा में लाया जा सके, साथ ही मंत्री लखन घनघोरिया ने कहा कि आने वाले 4 सालों में विजन डॉक्यूमेंट के तहत प्रदेश को बेहतर और विकासशील बनाया जाएगा.