ETV Bharat / state

प्रदेश भर में छापेमार कार्रवाई करेगा EOW, कई कारोबारियों के खिलाफ जुटाए गए सबूत - इंटेलिजेंस विंग

जहां अभी तक EOW  आर्थिक अनियमितता और घोटालों को लेकर ही कार्रवाई करता था. वहीं अब आम जनता से जुड़े मुद्दों पर भी फोकस करने वाला है. जिसमें सड़क, स्वास्थ्य, तंबाकू गुटखा और माफिया शामिल है.

EOW will carry out raids across the state
प्रदेश भर में छापेमार कार्रवाई करेगा EOW
author img

By

Published : Dec 12, 2019, 6:24 PM IST

भोपाल। ई-टेंडर, पौधारोपण, सिंहस्थ और एमसीयू जैसे कई घोटालों की जांच करने वाला EOW अब नई भूमिका में नजर आएगा. जहां अभी तक EOW आर्थिक अनियमितता और घोटालों को लेकर ही कार्रवाई करता था. वहीं अब आम जनता से जुड़े मुद्दों पर भी फोकस करने वाला है. जिसमें सड़क स्वास्थ्य तंबाकू गुटखा और माफिया शामिल है. इसके लिए एक इंटेलिजेंस विंग भी तैयार की गई है. इस विंग ने कई कारोबारियों के खिलाफ इनपुट भी जुटाए हैं. माना जा रहा है कि जल्द ही EOW प्रदेश भर में छापेमार कार्रवाई शुरू कर सकता है.

प्रदेश भर में छापेमार कार्रवाई करेगा EOW

गुटखा व्यापारियों पर गिरेगी गाज
बताया जा रहा है कि सबसे पहले इंटेलिजेंस विंग गुटखा व्यापारियों पर शिकंजा कसेगी. इंटेलिजेंस विंग ने ऐसे व्यापारियों का डाटा भी कलेक्ट कर लिया है जो प्रतिबंधित गुटखा बेच रहे हैं. इतना ही नहीं सड़कों के ठेके लेने वाली उन कंपनियों के खिलाफ भी EOW कार्रवाई करेगा, जो खराब गुणवत्ता वाली सड़कों का निर्माण करती है और मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति करके भाग जाती है. इसके अलावा रेत का अवैध खनन और कालाबाजारी समेत मिलावटी सामान बेचने वाली कंपनियों पर भी EOW शिकंजा कसेगी.

आम जनता के जुड़े मुद्दों पर फोकस करेगा EOW

EOW की इंटेलिजेंस विंग ने करीब 12 ऐसे कारोबारियों के खिलाफ पुख्ता सबूत जुटा लिए हैं. बस अब उन पर कार्रवाई करना बाकी है. बताया जा रहा है कि गुटखा व्यापारियों पर सबसे पहले गाज इसलिए गिरेगी क्योंकि इन व्यापारियों का पूरा लेनदेन कैश में होता है. ऐसे में टैक्स चोरी के अलावा मिलावट और प्रतिबंधित गुटखा बेचने वालों का नाम EOW की फेहरिस्त में सबसे ऊपर है. प्रदेश के मुखिया कमलनाथ ने सभी जांच एजेंसियों के अधिकारियों को साफ निर्देश दिए हैं कि जनहित के लिए जो भी कार्रवाई बनती है उसे किया जाए.

भोपाल। ई-टेंडर, पौधारोपण, सिंहस्थ और एमसीयू जैसे कई घोटालों की जांच करने वाला EOW अब नई भूमिका में नजर आएगा. जहां अभी तक EOW आर्थिक अनियमितता और घोटालों को लेकर ही कार्रवाई करता था. वहीं अब आम जनता से जुड़े मुद्दों पर भी फोकस करने वाला है. जिसमें सड़क स्वास्थ्य तंबाकू गुटखा और माफिया शामिल है. इसके लिए एक इंटेलिजेंस विंग भी तैयार की गई है. इस विंग ने कई कारोबारियों के खिलाफ इनपुट भी जुटाए हैं. माना जा रहा है कि जल्द ही EOW प्रदेश भर में छापेमार कार्रवाई शुरू कर सकता है.

प्रदेश भर में छापेमार कार्रवाई करेगा EOW

गुटखा व्यापारियों पर गिरेगी गाज
बताया जा रहा है कि सबसे पहले इंटेलिजेंस विंग गुटखा व्यापारियों पर शिकंजा कसेगी. इंटेलिजेंस विंग ने ऐसे व्यापारियों का डाटा भी कलेक्ट कर लिया है जो प्रतिबंधित गुटखा बेच रहे हैं. इतना ही नहीं सड़कों के ठेके लेने वाली उन कंपनियों के खिलाफ भी EOW कार्रवाई करेगा, जो खराब गुणवत्ता वाली सड़कों का निर्माण करती है और मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति करके भाग जाती है. इसके अलावा रेत का अवैध खनन और कालाबाजारी समेत मिलावटी सामान बेचने वाली कंपनियों पर भी EOW शिकंजा कसेगी.

आम जनता के जुड़े मुद्दों पर फोकस करेगा EOW

EOW की इंटेलिजेंस विंग ने करीब 12 ऐसे कारोबारियों के खिलाफ पुख्ता सबूत जुटा लिए हैं. बस अब उन पर कार्रवाई करना बाकी है. बताया जा रहा है कि गुटखा व्यापारियों पर सबसे पहले गाज इसलिए गिरेगी क्योंकि इन व्यापारियों का पूरा लेनदेन कैश में होता है. ऐसे में टैक्स चोरी के अलावा मिलावट और प्रतिबंधित गुटखा बेचने वालों का नाम EOW की फेहरिस्त में सबसे ऊपर है. प्रदेश के मुखिया कमलनाथ ने सभी जांच एजेंसियों के अधिकारियों को साफ निर्देश दिए हैं कि जनहित के लिए जो भी कार्रवाई बनती है उसे किया जाए.

Intro:भोपाल- एमसीयू ई टेंडर और सिंहस्थ जैसे घोटालों की जांच करने वाला इओडब्ल्यू अब नई भूमिका में नजर आएगा। अब तक इओडब्ल्यू की टीम आर्थिक अनियमितता और घोटालों को लेकर ही कार्रवाई करता था। लेकिन अब आम जनता से जुड़े मुद्दों पर इओडब्ल्यू की टीम फोकस कर रही है। जिसमें सड़क स्वास्थ्य तंबाकू गुटखा और माफिया शामिल है। इसके लिए एक इंटेलिजेंस विंग भी तैयार की गई है। इस विंग ने कई कारोबारियों के खिलाफ इनपुट भी जुटाए हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही इओडब्ल्यू प्रदेश भर छापेमार कार्रवाई शुरू कर सकता है।


Body:बताया जा रहा है कि सबसे पहले इंटेलिजेंस विंग गुटखा व्यापारियों पर शिकंजा कसेगी। इंटेलिजेंस विंग ने ऐसे व्यापारियों का डाटा भी कलेक्ट कर लिया है जो प्रतिबंधित गुटखा बेच रहे हैं या फिर उसमें मिलावट कर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। इतना ही नहीं सड़कों के ठेके लेने वाली उन कंपनियों के खिलाफ भी इओडब्ल्यू की टीम कार्रवाई करेगी। जो खराब गुणवत्ता वाली सड़कों का निर्माण करती है और मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति करके भाग जाती है। जिसका खामियाजा सिर्फ और सिर्फ आम जनता को ही भुगतना पड़ता है। इसके अलावा रेत का अवैध खनन और कालाबाजारी समेत मिलावटी सामान बेचने वाली कंपनियों पर भी इओडब्ल्यू शिकंजा कसेगी।


Conclusion:ईओडब्ल्यू की इंटेलिजेंस विंग ने करीब 12 ऐसे कारोबारियों के खिलाफ पुख्ता सबूत जुटा लिए हैं। बस अब उनपर कार्रवाई करना बाकी है। बताया जा रहा है कि गुटखा व्यापारियों पर सबसे पहले गाज इसलिए गिरेगी क्योंकि इन व्यापारियों का पूरा लेनदेन कैश में होता है। ऐसे में टैक्स चोरी के अलावा मिलावट और प्रतिबंधित गुटखा बेचने वालों का नाम इओडब्ल्यू की फेहरिस्त में सबसे ऊपर है। प्रदेश के मुखिया कमलनाथ ने सभी जांच एजेंसियों के अधिकारियों को साफ निर्देश दिए हैं कि जनहित के लिए जो भी कार्रवाई बनती है उसे किया जाए। बताया जा रहा है कि इओडब्ल्यू को इस कार्रवाई के लिए खासतौर पर जिम्मेदारी दी गई है। यही वजह है कि इओडब्ल्यू अब गैरकानूनी काम करने वालों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी कर रहा है।

वॉक थ्रू- सिद्धार्थ सोनवाने।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.