भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति बीके कुठियाला की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. भोपाल जिला अदालत से फरार घोषित होने के बाद अब EOW ने कुठियाला को फरार घोषित करने की उद्घोषणा अखबारों में प्रकाशित की है. यह उद्घोषणा हरियाणा के सभी छोटे-बड़े अखबारों में प्रकाशित की गई है.
माखनलाल यूनिवर्सिटी में फर्जी नियुक्ति और आर्थिक अनियमितता के मामले में फंसे पूर्व कुलपति बीके कुठियाला को भोपाल जिला अदालत से फरार घोषित करने के बाद अब EOW ने उनके फरार होने की उद्घोषणा सभी अखबारों में प्रकाशित कराई है. इस इश्तेहार में लिखा गया है कि कुठियाला के खिलाफ एफआईआर दर्ज है और लंबे समय से वह फरार चल रहे हैं, अगर 31 अगस्त तक कुठियाला भोपाल जिला अदालत में हाजिर नहीं हुए, तो उनकी चल-अचल संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि माखनलाल यूनिवर्सिटी में फर्जी नियुक्ति और आर्थिक अनियमितता के मामले में ईओडब्ल्यू की टीम ने पूर्व कुलपति बीके कुठियाला समेत 20 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. इसके बाद कुठियाला को पेश होने के लिए कई बार नोटिस भी भेजे गए, लेकिन वे ईओडब्ल्यू के सामने पेश नहीं हुए, लिहाजा अब भोपाल जिला अदालत ने कुठियाला को फरार घोषित कर दिया है. बता दें कि भोपाल जिला अदालत और जबलपुर हाईकोर्ट दोनों ही कुठियाला की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर चुके हैं.