भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में विपक्ष के हंगामे को लेकर ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने बीजेपी को निशाने पर लिया है. ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने कहा कि बीजेपी बिजली से जुड़े सवालों पर चर्चा ना हो, इसलिए इस तरह का हंगामा कर रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने ऐसे लोगों को सरल बिजली योजना का लाभ पहुंचाया, जिसके लिए वे पात्र ही नहीं थे, जबकि जो पात्र थे, उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल पाया.
मंत्री प्रियव्रत सिंह ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि सरकार बिजली से जुड़े हर मुद्दे पर चर्चा कराने को तैयार है, लेकिन विपक्ष सिर्फ हंगामे पर आमादा है, वह गंभीरता से इस मुद्दे पर चर्चा करना ही नहीं चाहता. बीजेपी ने ऊर्जा के जिस मुद्दे को लेकर बहिर्गमन किया, उससे जुड़ा एक सवाल प्रश्नकाल में बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने लगाया था.
मंत्री प्रियव्रत सिंह ने कहा कि इसके अलावा 4 और भी बिजली से जुड़े सवाल प्रश्नकाल में आने थे, लेकिन बीजेपी नहीं चाहती थी कि इन सवालों के जवाब में पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार की गड़बड़ियां उजागर हों, इसलिए बीजेपी ने प्रश्नकाल को टालने के लिए हंगामा किया. ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने कहा कि सरकार के पास तथ्य मौजूद हैं कि किस तरह से बीजेपी सरकार ने अपात्र लोगों को गरीबों के लिए लाई गई बिजली योजना का लाभ पहुंचाया.