भोपाल। पुराना किला इलाके के कुख्यात बदमाश फैजान और फरहान द्वारा अवैध अतिक्रमण कर बनाए गए रेस्टोरेंट पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया है. तिलैया थाना पुलिस व जिला प्रशासन ने मिलकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया. जिसके बाद पुलिस ने अतिसंवेदनशील जगह होने के कारण ठीक उसी जगह पुलिस सहायता केंद्र बना दिया है. ताकि लोगों में पुलिस की कार्यशैली पर विश्वास बना रहें.
विगत दिनों भोपाल शहर के थाना तलैया क्षेत्र के सूचीबद्ध आरोपी फरहान उर्फ मुन्ना खां और उसके भाई फैजान पर एसपी ने 2000 का इनाम घोषित किया था. बदमाश जिसके बाद से ही फरार है. दोनों ने अपने बाहुबल व गुंडागर्दी की आड़ में शासकीय जमीन पर कब्जा करते अवैध आलीशान रेस्टोरेंट बना था. जब इस रेस्टोरेंट की जांच राजस्व विभाग द्वारा की गई तो इसका खसरा नंबर 18/70130 के अंश भाग पर 20*20 वर्ग फुट पर अलीशान रेस्टोरेंट बना था. जो की पूरी तरह से अवैध था.
जिसे पुलिस व प्रशासन नगर निगम की टीम द्वारा अवैध कब्जे को जमींदोज किया. इसके बाद बदमाशों के विरुद्ध शहर के विभिन्न थानों में फरहान के खिलाफ 12 व फैजान के विरुद्ध 6 गंभीर अपराध दर्ज है.