ETV Bharat / state

एक बार फिर शुरू हो सकती है बिजली मीटर रीडिंग, विभाग तैयारियों में जुटा - Department can start the work of taking readings

लॉकडाउन के चलते बिजली विभाग का कार्य भी पूरी तरह से ठप हो गया है. वैश्विक महामारी के चलते अप्रैल माह की बिजली मीटर रीडिंग नहीं हो पाई है. हालांकि मार्च महीने का भी बिल उपभोक्ताओं तक नहीं पहुंच पाया है.

Electricity meter reading may start
फिर शुरू हो सकती है बिजली मीटर रीडिंग
author img

By

Published : May 8, 2020, 11:57 AM IST

भोपाल। कोविड-19 संक्रमण के चलते प्रदेशभर में लॉकडाउन लागू किया गया है, जिसके मद्देनजर लोग लॉकडाउन का पालन कर घरों से बाहर नहीं निकल रहे है. ऐसी विषम परिस्थितियों में अप्रैल माह की बिजली मीटर रीडिंग नहीं हो पाई है. यहां तक की मार्च माह का बिल भी उपभोक्ताओं के पास नहीं पहुंच सका है.

लॉकडाउन के चलते विद्युत विभाग में मीटर रीडिंग का काम करने वाले कर्मचारी भी अपने-अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए हैं, लेकिन एक बार फिर से मीटर रीडिंग शुरू करने की कवायद विभाग ने शुरू कर दी है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो 18 मई 2020 से मीटर रीडिंग का काम दोबारा शुरू किया जायेगा.

बिजली कंपनी 18 मई से मीटर रीडिंग और बिलिंग करने का काम शुरू कर सकती हैं, लेकिन बस 17 मई तक लागू लॉकडाउन की अवधि और ना बढ़े तो. अगर लॉकडाउन की तारीख आगे नहीं बढ़ाई जाती है, तो फिर बिजली कंपनी अपना काम शुरू कर सकती हैं.

फिलहाल पुरानी रीडिंग के आधार पर ही लोगों को अपने मौजूदा बिल जमा करने की बात कही जा रही है. गर्मी के मौसम में बिजली की खपत अधिक होती है, ऐसे में उपभोक्ताओं को इस बात की आशंका है कि कहीं बाद में उन पर ज्यादा बिजली का बोझ ना पड़ जाए. इसलिए बिजली कंपनी रीडिंग के अनुसार ही यूनिट में छूट भी देंगी. फिलहाल सभी उपभोक्ताओं को मार्च-अप्रैल माह का भुगतान औसत बिल के हिसाब से ही करना होगा. यही वजह है कि बिजली कंपनी मई माह का बिल उपभोक्ताओं को सही रीडिंग के आधार पर देने की तैयारी कर रही हैं.

भोपाल। कोविड-19 संक्रमण के चलते प्रदेशभर में लॉकडाउन लागू किया गया है, जिसके मद्देनजर लोग लॉकडाउन का पालन कर घरों से बाहर नहीं निकल रहे है. ऐसी विषम परिस्थितियों में अप्रैल माह की बिजली मीटर रीडिंग नहीं हो पाई है. यहां तक की मार्च माह का बिल भी उपभोक्ताओं के पास नहीं पहुंच सका है.

लॉकडाउन के चलते विद्युत विभाग में मीटर रीडिंग का काम करने वाले कर्मचारी भी अपने-अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए हैं, लेकिन एक बार फिर से मीटर रीडिंग शुरू करने की कवायद विभाग ने शुरू कर दी है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो 18 मई 2020 से मीटर रीडिंग का काम दोबारा शुरू किया जायेगा.

बिजली कंपनी 18 मई से मीटर रीडिंग और बिलिंग करने का काम शुरू कर सकती हैं, लेकिन बस 17 मई तक लागू लॉकडाउन की अवधि और ना बढ़े तो. अगर लॉकडाउन की तारीख आगे नहीं बढ़ाई जाती है, तो फिर बिजली कंपनी अपना काम शुरू कर सकती हैं.

फिलहाल पुरानी रीडिंग के आधार पर ही लोगों को अपने मौजूदा बिल जमा करने की बात कही जा रही है. गर्मी के मौसम में बिजली की खपत अधिक होती है, ऐसे में उपभोक्ताओं को इस बात की आशंका है कि कहीं बाद में उन पर ज्यादा बिजली का बोझ ना पड़ जाए. इसलिए बिजली कंपनी रीडिंग के अनुसार ही यूनिट में छूट भी देंगी. फिलहाल सभी उपभोक्ताओं को मार्च-अप्रैल माह का भुगतान औसत बिल के हिसाब से ही करना होगा. यही वजह है कि बिजली कंपनी मई माह का बिल उपभोक्ताओं को सही रीडिंग के आधार पर देने की तैयारी कर रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.