ETV Bharat / state

चुनाव आयोग ने मंत्री इमरती देवी को थमाया नोटिस, 48 घंटे में मांगा जवाब - election commission

मध्यप्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री और डबरा विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी को इलेक्शन कमीशन ने नोटिस जारी किया है, नोटिस में नेता द्वारा आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन करने का जिक्र किया गया है.

violation of model code of conduct by  Imarti Devi
इमरती देवी
author img

By

Published : Oct 27, 2020, 5:25 PM IST

Updated : Oct 27, 2020, 5:38 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री और डबरा विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी को इलेक्शन कमीशन ने नोटिस जारी किया है, नोटिस में नेता द्वारा आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन करने का जिक्र किया गया है.

चुनाव आयोग ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की डबरा विधान सभा पर प्रत्याशी इमरती देवी को नोटिस जारी किया है. इमरती देवी की राजनीतिक प्रतिद्वंदी को पागल कहने और उनके परिवार की महिला सदस्यों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए नोटिस जारी किया है. चुनाव आयोग ने 48 घंटे के अंदर नोटिस का जवाब देने को कहा है, इस समय सीमा में इमरती देवी ने जवाब पेश नहीं किया तो फिर इलेक्शन कमीशन इस मामले में उचित कार्रवाई करेगा.

पढेंः कुर्सी जाने के बाद पागल हो गए हैं कमलनाथ : इमरती देवी

ये है पूरा मामला

मध्यप्रदेश के डबरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार इमरती देवी के बारे में आपत्तिजनक शब्द के इस्तेमाल किया था, जिसके जवाब में इमरती देवी ने भी उनके और उनके परिवार खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, हालांकि कमनाथ के बयान को लेकर कांग्रेस नेता कमलनाथ को नोटिस जारी किया जा चुका है. चुनाव आयोग ने कमलनाथ से 48 घंटों के अंदर जवाब देने को कहा था जिसका जवाब उन्होंने दिया भी था. और अब इमरती देवी को भी नोटिस दिया गया है जिसका जवाब उन्हें 48 घंटे के भीतर देना होगा.

इमरती ने किया था पलटवार

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की अभद्र टिप्पणी पर अब इमरती देवी ने कमलनाथ पर पलटवार किया था. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति बंगाल का रहने वाला है, वह महिला शक्ति की कदर करना क्या जानें ? जब से वह मुख्यमंत्री के पद से हटे हैं, तब से वह पागल हो गए हैं. जगह-जगह घूम रहे हैं, और कुछ भी बोल रहे हैं. इतना ही नहीं इमरती देवी ने कहा कि 'बंगाल का रहने वाला व्यक्ति अपनी मां और बहन से ऐसे बोल सकता है, तो महिला की कद्र क्या करेगा. साथ ही कहा कि उन्होंने चंबल की एक महिला का अपमान किया है. और एक महिला को 'आइटम' बोला है. अगर वह एक महिला से आइटम बोल रहे हैं, तो उनकी मां बहन और पत्नी भी आइटम होंगी'.

चुनाव से मुख्य मुद्दे गुम

मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में किसान, रोजगार, महंगाई से बड़ा मुद्दा कमलनाथ की टिप्पणी हो गई है. आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल करने पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ चौतरफा घिर गए थे. भाजपा तो हमलावर थी ही, साथ ही पार्टी के नेता भी उनसे किनारा करने लगे. कमलनाथ ने पिछले दिनों डबरा विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा की उम्मीदवार इमरती देवी का नाम लिए बगैर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उसके बाद से उन पर लगातार हमले हो रहे थे, कमलनाथ ने अपने बयान पर खेद व्यक्त कर दिया, लेकिन माफी मांगने को तैयार नहीं थे.

भोपाल। मध्यप्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री और डबरा विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी को इलेक्शन कमीशन ने नोटिस जारी किया है, नोटिस में नेता द्वारा आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन करने का जिक्र किया गया है.

चुनाव आयोग ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की डबरा विधान सभा पर प्रत्याशी इमरती देवी को नोटिस जारी किया है. इमरती देवी की राजनीतिक प्रतिद्वंदी को पागल कहने और उनके परिवार की महिला सदस्यों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए नोटिस जारी किया है. चुनाव आयोग ने 48 घंटे के अंदर नोटिस का जवाब देने को कहा है, इस समय सीमा में इमरती देवी ने जवाब पेश नहीं किया तो फिर इलेक्शन कमीशन इस मामले में उचित कार्रवाई करेगा.

पढेंः कुर्सी जाने के बाद पागल हो गए हैं कमलनाथ : इमरती देवी

ये है पूरा मामला

मध्यप्रदेश के डबरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार इमरती देवी के बारे में आपत्तिजनक शब्द के इस्तेमाल किया था, जिसके जवाब में इमरती देवी ने भी उनके और उनके परिवार खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, हालांकि कमनाथ के बयान को लेकर कांग्रेस नेता कमलनाथ को नोटिस जारी किया जा चुका है. चुनाव आयोग ने कमलनाथ से 48 घंटों के अंदर जवाब देने को कहा था जिसका जवाब उन्होंने दिया भी था. और अब इमरती देवी को भी नोटिस दिया गया है जिसका जवाब उन्हें 48 घंटे के भीतर देना होगा.

इमरती ने किया था पलटवार

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की अभद्र टिप्पणी पर अब इमरती देवी ने कमलनाथ पर पलटवार किया था. उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति बंगाल का रहने वाला है, वह महिला शक्ति की कदर करना क्या जानें ? जब से वह मुख्यमंत्री के पद से हटे हैं, तब से वह पागल हो गए हैं. जगह-जगह घूम रहे हैं, और कुछ भी बोल रहे हैं. इतना ही नहीं इमरती देवी ने कहा कि 'बंगाल का रहने वाला व्यक्ति अपनी मां और बहन से ऐसे बोल सकता है, तो महिला की कद्र क्या करेगा. साथ ही कहा कि उन्होंने चंबल की एक महिला का अपमान किया है. और एक महिला को 'आइटम' बोला है. अगर वह एक महिला से आइटम बोल रहे हैं, तो उनकी मां बहन और पत्नी भी आइटम होंगी'.

चुनाव से मुख्य मुद्दे गुम

मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव में किसान, रोजगार, महंगाई से बड़ा मुद्दा कमलनाथ की टिप्पणी हो गई है. आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल करने पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ चौतरफा घिर गए थे. भाजपा तो हमलावर थी ही, साथ ही पार्टी के नेता भी उनसे किनारा करने लगे. कमलनाथ ने पिछले दिनों डबरा विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा की उम्मीदवार इमरती देवी का नाम लिए बगैर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उसके बाद से उन पर लगातार हमले हो रहे थे, कमलनाथ ने अपने बयान पर खेद व्यक्त कर दिया, लेकिन माफी मांगने को तैयार नहीं थे.

Last Updated : Oct 27, 2020, 5:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.