भोपाल। मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना टीके की दूसरी डोज लगाई जा रही है. इस बीच भारत सरकार ने तीसरे चरण में आम नागरिकों को 1 मार्च से टीकाकरण का ऐलान कर दिया है. इसको लेकर प्रदेश में भी जोरो से तैयारियां की जा रही है.
1 मार्च से शुरू होगा टीकाकरण
देश भर में 1 मार्च से आम नागरिकों के लिए टीकाकरण शुरू किया जाएगा, जिसको लेकर मध्य प्रदेश में भी तैयारियां जोरो पर चल रही है. टीकाकरण में 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों और 45 से 59 वर्ष के बीच के ऐसे लोगों को टीके लगाए जाएंगे, जो गंभीर बीमारियों जैसे ब्लड प्रेशर, शुगर, किडनी गुर्दे और दिल की बीमारी से जूझ रहे हैं.
टीकाकरण में फिसड्डी आगर, एक ही नंबर पर सैकड़ों रजिस्ट्रेशन
60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को लगेगा टीका
राज्य टीकाकरण अधिकारी संतोष शुक्ला ने बताया कि 1 मार्च से आम नागरिकों के लिए टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू होगा, जिसमें 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग और 45 से 60 साल के बीच के ऐसे लोगों को टीके लगाया जायेगा, जो गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं. उन्होंने बताया कि टीकाकरण के लिए लोग अपने मोबाइल से आरोग्य सेतु या कोविड ऐप के जरिए पंजीयन करा सकेंगे. मैसेज के जरिए टाइम टेबल और टीकाकरण केंद्र की जानकारी ले सकेंगे.
फ्रंटलाइन वर्कर्स के टीकाकरण का कल आखरी दिन
बता दें कि, प्रदेश में 19 जनवरी 2021 से दूसरे चरण का टीकाकरण शुरू हो चुका है, जिसमें फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया जा रहा है. फ्रंटलाइन वर्कर्स के टीकाकरण का दूसरा डोज 28 फरवरी को खत्म होगा. 1 मार्च से तीसरे चरण का टीकाकरण आम नागरिकों के लिए शुरू होगा. प्रदेश टीकाकरण अधिकारी संतोष शुक्ला ने बताया कि अभी प्रदेश में पर्याप्त वैक्सीन है. जितनी आवश्यकता होगी, उतनी वैक्सीन मंगवाई जायगी.