ETV Bharat / state

भोपाल एयरपोर्ट पर पड़ा कोरोना का असर, एक साथ रद्द हुईं आठ उड़ानें

author img

By

Published : Apr 17, 2021, 5:09 PM IST

एमपी के भोपाल स्थित राजा भोज एयरपोर्ट पर पहली बार एक साथ आठ उड़ानें रद्द की गईं. एयरपोर्ट प्रशासन ने ऑपरेशनल रीजन बताकर उड़ाने रद्द की हैं.

bhopal airport
भोपाल एयरपोर्ट

भोपाल। राजधानी के राजा भोज एयरपोर्ट से शनिवार को एक साथ आठ उड़ाने रद्द हो गईं. आज सुबह मुम्बई से भोपाल और भोपाल से मुम्बई जाने वाली फ्लाइट रद्द हुईं. इसके अलावा भोपाल से आगरा, आगरा से भोपाल, प्रयागराज से भोपाल, भोपाल से प्रयागराज, दिल्ली से भोपाल और भोपाल से दिल्ली जानें वाली सभी फ्लाइटें कैंसिल कर दी गई हैं. वहीं एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा ऑपरेशनल कारणों से फ्लाइट कैंसल होना बताया जा रहा है. फ्लाइट में पैसेंजर नहीं मिलने की वजह से फ्लाइट कैंसल होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.

पहली बार एक साथ रद्द हुईं आठ उड़ानें
राजधानी के राजा भोज एयरपोर्ट के नया टर्मिनल 2011 में प्रारंभ हुआ था. पिछले 10 साल में कई बार ऐसे अवसर आए जब दो या तीन उड़ानें रद्द की गईं. परंतु एक साथ आठ उड़ानें पहली बार रद्द की गई हैं. ऑपरेशनल रीजन से एक साथ सभी उड़ानें कभी निरस्त नहीं हुई हैं. अब तो बिना रोक रोक के ही यात्रियों की संख्या कम होती जा रही है. हवाई सफर पर भी कोविड का असर नजर आने लगा है. फ्लाइट से सफर करने वालों की संख्या अचानक कम हो गई है.

ऑपरेशनल रीजन बताकर निरस्त कीं उड़ानें
एयरलाइंस कंपनियों के लिए उड़ान संचालन जारी रखना मुश्किल होता जा रहा है. शनिवार को एक साथ सभी उड़ानें निरस्त कर दी गई हैं. इंडिगो ने अपनी सुबह की मुंबई उड़ान को ऑपरेशनल रीजन बताकर निरस्त कर दिया. यह उड़ान सुबह 7.50 बजे भोपाल पहुंचती है. बाद में यह वापस मुंबई रवाना होती है. सुबह 8.55 बजे हैदराबाद से भोपाल आने वाली उड़ान भी रद्द कर दी गई. आगरा-भोपाल एवं प्रयागराज-भोपाल उड़ान को पिछले कई दिनों से अपेक्षित यात्री नहीं मिल रहे थे. दोनों उड़ानें शुक्रवार को भी रद्द रहीं.

ब्रिटेन में मिले नए कोरोना स्ट्रेन को लेकर मध्यप्रदेश में अलर्ट, विदेश से लौटे यात्रियों को किया गए होम आइसोलेट

दोपहर 1.05 बजे दिल्ली से भोपाल आने वाली उड़ान संख्या भी निरस्त कर दी गई. यात्रियों को बताया गया कि आपरेशनल रीजन से उड़ानें निरस्त की जा रही हैं. इन उड़ानों में पहले से बुकिंग करा चुके यात्रियों को कंपनी ने दूसरी उड़ानों या बाद के किसी दिन जाने का विकल्प दिया है. इंडिगो की आगरा-भोपाल एवं प्रयागराज भोपाल उड़ान 17 अप्रैल को भी निरस्त रहेगी. रात 9.30 बजे दिल्ली से भोपाल आने वाली उड़ान भी शनिवार को संचालित नहीं होगी. एयर इंडिया ने अभी तक उड़ान निरस्त होने की घोषणा नहीं की है लेकिन यात्रियों की लगातार कम होती संख्या के कारण उड़ान निरस्त होने की संभावना है.

भोपाल। राजधानी के राजा भोज एयरपोर्ट से शनिवार को एक साथ आठ उड़ाने रद्द हो गईं. आज सुबह मुम्बई से भोपाल और भोपाल से मुम्बई जाने वाली फ्लाइट रद्द हुईं. इसके अलावा भोपाल से आगरा, आगरा से भोपाल, प्रयागराज से भोपाल, भोपाल से प्रयागराज, दिल्ली से भोपाल और भोपाल से दिल्ली जानें वाली सभी फ्लाइटें कैंसिल कर दी गई हैं. वहीं एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा ऑपरेशनल कारणों से फ्लाइट कैंसल होना बताया जा रहा है. फ्लाइट में पैसेंजर नहीं मिलने की वजह से फ्लाइट कैंसल होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.

पहली बार एक साथ रद्द हुईं आठ उड़ानें
राजधानी के राजा भोज एयरपोर्ट के नया टर्मिनल 2011 में प्रारंभ हुआ था. पिछले 10 साल में कई बार ऐसे अवसर आए जब दो या तीन उड़ानें रद्द की गईं. परंतु एक साथ आठ उड़ानें पहली बार रद्द की गई हैं. ऑपरेशनल रीजन से एक साथ सभी उड़ानें कभी निरस्त नहीं हुई हैं. अब तो बिना रोक रोक के ही यात्रियों की संख्या कम होती जा रही है. हवाई सफर पर भी कोविड का असर नजर आने लगा है. फ्लाइट से सफर करने वालों की संख्या अचानक कम हो गई है.

ऑपरेशनल रीजन बताकर निरस्त कीं उड़ानें
एयरलाइंस कंपनियों के लिए उड़ान संचालन जारी रखना मुश्किल होता जा रहा है. शनिवार को एक साथ सभी उड़ानें निरस्त कर दी गई हैं. इंडिगो ने अपनी सुबह की मुंबई उड़ान को ऑपरेशनल रीजन बताकर निरस्त कर दिया. यह उड़ान सुबह 7.50 बजे भोपाल पहुंचती है. बाद में यह वापस मुंबई रवाना होती है. सुबह 8.55 बजे हैदराबाद से भोपाल आने वाली उड़ान भी रद्द कर दी गई. आगरा-भोपाल एवं प्रयागराज-भोपाल उड़ान को पिछले कई दिनों से अपेक्षित यात्री नहीं मिल रहे थे. दोनों उड़ानें शुक्रवार को भी रद्द रहीं.

ब्रिटेन में मिले नए कोरोना स्ट्रेन को लेकर मध्यप्रदेश में अलर्ट, विदेश से लौटे यात्रियों को किया गए होम आइसोलेट

दोपहर 1.05 बजे दिल्ली से भोपाल आने वाली उड़ान संख्या भी निरस्त कर दी गई. यात्रियों को बताया गया कि आपरेशनल रीजन से उड़ानें निरस्त की जा रही हैं. इन उड़ानों में पहले से बुकिंग करा चुके यात्रियों को कंपनी ने दूसरी उड़ानों या बाद के किसी दिन जाने का विकल्प दिया है. इंडिगो की आगरा-भोपाल एवं प्रयागराज भोपाल उड़ान 17 अप्रैल को भी निरस्त रहेगी. रात 9.30 बजे दिल्ली से भोपाल आने वाली उड़ान भी शनिवार को संचालित नहीं होगी. एयर इंडिया ने अभी तक उड़ान निरस्त होने की घोषणा नहीं की है लेकिन यात्रियों की लगातार कम होती संख्या के कारण उड़ान निरस्त होने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.