ETV Bharat / state

प्रदेश में आठ अपर कलेक्टरों का हुआ तबादला - Additional Collector transferred

प्रदेश की बीजेपी सरकार द्वारा हाल ही में 8 सयुंक्त कलेक्टर के ट्रांसफर किए गए हैं.

ट्रांसफर
ट्रांसफर
author img

By

Published : Mar 5, 2021, 6:25 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे लगातार तबादलों का दौर जारी है और इसकी चलते एक बार फिर अधिकारियों के तबादले किए गए है. जिसके चलते बड़ी संख्या में संयुक्त कलेक्टरों के ट्रांसफर किए गए हैं, जिनमें करीब 8 संयुक्त कलेक्टर हैं जिनका ट्रांसफर हुआ है.

Bhopal
जारी सूचना


इन कलेक्टर का किया गया स्थानांतरण-

  • मोहनलाल आर्य (आरआर 1994) का अपर कलेक्टर कटनी
  • राधेश्याम मंडलोई (पी 2008) का भू-अधिकारी इंदौर
  • रामाधार सिंह अग्निवंशी (पी 2009) का अपर कलेक्टर छतरपुर
  • नाथूराम गौड (पी 2011) का अपर कलेक्टर दमोह
  • राजेश राठौर (आरआर 2011) का अपर कलेक्टर इंदौर
  • सैयद असफाक अली (पी 2011) का अपर कलेक्टर आगर मालवा
  • रूपेश कुमार उपाध्याय (पी 2011) का अपर कलेक्टर श्योपुर बनाया गया है.

ट्रांसफर पर तांडव!

गौरतलब है कि प्रदेश सरकार द्वारा लगातार स्थानांतरण किए जा रहे है, जिसे लेकर विपक्ष सरकार पर लगातार निशाना भी साधता रहा है.

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे लगातार तबादलों का दौर जारी है और इसकी चलते एक बार फिर अधिकारियों के तबादले किए गए है. जिसके चलते बड़ी संख्या में संयुक्त कलेक्टरों के ट्रांसफर किए गए हैं, जिनमें करीब 8 संयुक्त कलेक्टर हैं जिनका ट्रांसफर हुआ है.

Bhopal
जारी सूचना


इन कलेक्टर का किया गया स्थानांतरण-

  • मोहनलाल आर्य (आरआर 1994) का अपर कलेक्टर कटनी
  • राधेश्याम मंडलोई (पी 2008) का भू-अधिकारी इंदौर
  • रामाधार सिंह अग्निवंशी (पी 2009) का अपर कलेक्टर छतरपुर
  • नाथूराम गौड (पी 2011) का अपर कलेक्टर दमोह
  • राजेश राठौर (आरआर 2011) का अपर कलेक्टर इंदौर
  • सैयद असफाक अली (पी 2011) का अपर कलेक्टर आगर मालवा
  • रूपेश कुमार उपाध्याय (पी 2011) का अपर कलेक्टर श्योपुर बनाया गया है.

ट्रांसफर पर तांडव!

गौरतलब है कि प्रदेश सरकार द्वारा लगातार स्थानांतरण किए जा रहे है, जिसे लेकर विपक्ष सरकार पर लगातार निशाना भी साधता रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.